logo-image

BJP सांसद साक्षी महाराज को पाकिस्तानी नंबर से आया फोन, मिली जान से मारने की धमकी

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि उन्हें ये फोन एक पाकिस्तान नंबर से फोन आया था. साक्षी महाराज ने इसकी शिकायक एसपी को पत्र लिखकर की है. वहीं साक्षी महाराज ने इस धमकी भरे कॉल की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट क

Updated on: 11 Aug 2020, 11:43 AM

नई दिल्ली:

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि उन्हें ये फोन एक पाकिस्तान नंबर से फोन आया था. साक्षी महाराज ने इसकी शिकायक एसपी को पत्र लिखकर की है. वहीं साक्षी महाराज ने इस धमकी भरे कॉल की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरीए दी. साक्षी महाराज ने कहा, 'तुमने हमारे मित्र मोहम्मद गफ्फार को पकड़वाकर अपनी मौत मोल ले ली है. दस दिन के अंदर तुम्हें और तुम्हारे साथियों को जान से मार देंगे. मेरे मुजाहिदीनों की तुम पर 24 घंटे नजर है जो मौका मिलते ही तुम्हें भगवान के पास भेज देंगे. तुम्हारे कार्यक्रम की जानकारी हमारे लोगों को रहती है.'

उन्होंने ये भी कहा है कि धमकी देने वाले ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं का भी नाम लिया. वहीं, अभद्रता करने के साथ और भी गलत बातें सुनाई. अपने शिकायती खत में साक्षी महाराज ने धमकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत के नाम से धमकी भरी बातों का जिक्र किया. वहीं, गजवा ए हिंद के नाम से हिंदुस्तान में इस्लाम परचम लहराने की बात की गई.

ये भी पढ़ें: अपनी सरकार के इस फैसले से BJP सांसद साक्षी महाराज हुए खफा, कह डाली यह बात

बता दें कि इससे पहले भी साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसे एसटीएप ने गिरफ्ता कर लिया था. धमकी देने वाला शख्स कुवैत में रहता था लेकिन वो रहने वाला यूपी के बिजनौर का था. गफ्फार पर आईपीसी की धारा 504, 507 और आईटी एक्ट 2008 के तहत fir दर्ज की गई थी. एटीएस ने गफ्फार के पास से मोबाइल, पासपोर्ट, आधार कार्ड और कुवैत की एक सिविल आईडी बरामद की थी.