/newsnation/media/media_files/2025/10/07/vande-bharat-festival-special-train-2025-10-07-17-18-00.jpg)
Vande Bharat Train Photograph: (Social)
Bihar Vande Bharat: त्योहार आ रहा है ऐसे में घर लौटने वालों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है. दीवाली और छठ पूजा पर बिहार आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना और नई दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का परिचालन 11 अक्टूबर से शुरू होगा.
इसलिए रेलवे कर रहा परिचालन
त्योहारों के दौरान दिल्ली से बिहार आने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. तत्काल टिकट भी आसानी से नहीं मिल पा रहे. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, ताकि लोगों को त्योहार पर घर पहुंचने में दिक्कत न हो.
कब से चलेगी ट्रेन?
जानकारी के मुताबिक, पटना जंक्शन से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (गाड़ी संख्या 02253) का परिचालन 11 अक्टूबर से शुरू होगा और यह 17 नवंबर तक चलेगी. वहीं, नई दिल्ली से (गाड़ी संख्या 02254) ट्रेन की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी और यह 16 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी, जिसमें शुक्रवार को इसका परिचालन नहीं होगा.
ट्रेन का टाइमिंग और रूट
पटना से चलने वाली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन सुबह 10:00 बजे खुलेगी और रात 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी. वहीं, वापसी में नई दिल्ली से सुबह 8:35 बजे रवाना होकर रात 9:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी यात्रा रविवार, मंगलवार और गुरुवार को होगी.
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?
यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर ठहरेगी. इसके बाद आरा से पटना तक का सफर तय करेगी.
यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं
स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. यह पूरी तरह एयर कंडीशनर से लैस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन होगी. यात्रियों की सुरक्षा और आराम के लिए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक दरवाजे, साफ-सुथरे टॉयलेट और आरामदायक सीटों की व्यवस्था की गई है.
रेलवे की ओर से बताया गया है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को लंच और डिनर दोनों की सुविधा दी जाएगी. यह ट्रेन त्योहारी भीड़ के बीच यात्रियों के लिए राहत भरी साबित होगी, जिससे दिल्ली और बिहार के बीच यात्रा सुगम हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: रबी सीजन में किसानों को मिलेगी राहत, सहकारी समितियों पर शुरू होगी ऑनलाइन खाद वितरण प्रणाली