सुबह-सुबह UP से बड़ी खबर, इन 9 जिलों में सार्वजनिक अवकाश, दुकानें भी बंद

UP Public Holiday: उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. जिलाधिकारी ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.

UP Public Holiday: उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. जिलाधिकारी ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
UP HOLIDAY

सुबह-सुबह UP से बड़ी खबर

UP Public Holiday: 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इसे लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. 20 नवंबर को 9 जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. इस आदेश के अनुसार प्रदेश में सभी कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे.

Advertisment

20 नवंबर को 9 जिलों में सार्वजनिक अवकाश

प्रदेश के इन क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालयों के साथ ही दुकानें भी बंद रहेंगी. बता दें कि यह छुट्टी सिर्फ उन्हीं जगहों पर रहेगी, जहां उपचुनाव हो रहा है. पूरे उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा नहीं की गई है. लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डाल सके. इसके लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. 

यह भी पढ़ें- Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां रवाना

स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालयों समेत दुकानें भी बंद

जिलाधिकारी ने इसे लेकर सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि 20 नवंबर को यूपी की 9 सीटें गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), खैर (अलीगढ़) , करहल, कुंदरकी (मुरादाबाद), कटेहरी (अंबेडकरनगर), फूलपुर (प्रयागराज), मीरापुर और सीसामऊ सीट (कानपुर) पर उपचुनाव होने वाला है. इसे लेकर इन सभी 9 सीटों के जिले में छुट्टी रहेगी. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद किए गए हैं. 23 नवंबर तक नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद रहेंगे. 

यह भी पढ़ें- कोहरे के कारण रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, फ्लाइट्स भी प्रभावित; यात्रा करने से पहले यहां चेक करें लिस्ट

23 नवंबर को चुनाव का रिजल्ट

कानपुर (सीसामऊ सीट) की बात की जाए तो यहां करीब 2.71 लाख मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है ताकि बूथ या उसके आस-पास माहौल शांतिपूर्ण बनी रहे. यूपी में हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों की नजरें बनी हुई है. 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए काफी निराशाजनक रही थी. वहीं, समाजवादी पार्टी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई थी.

UP News Uttar Pradesh today uttar pradesh news Uttar Pradesh news hindi up public holiday
Advertisment