logo-image

Mulayam Singh: मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम समेत बड़े नेताओं ने जताया दुख

Mulayam Singh Yadav Passed Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक-संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) अब हमारे बीच नहीं रहे.

Updated on: 10 Oct 2022, 10:49 AM

नई दिल्ली:

Mulayam Singh Yadav Passed Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक-संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) अब हमारे बीच नहीं रहे. 82 साल की उम्र में मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital, Gurugram) में अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर उनकी मौत की पुष्टि की है. मुलायम सिंह की मौत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई  बार बातचीत हुई. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था. उनके निधन से मुझे दुख हो रहा है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति

पीएम मोदी के अलावा देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है. अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति शांति

ये भी पढ़ें: NetaJI: अखाड़े से CM पद तक पहुंचने वाले Mulayam Singh Yadav का सफरनामा

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि. श्री मुलायम सिंह यादव जी ज़मीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई. अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया और देश, समाज एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया. उनका निधन बेहद पीड़ादायक है 

मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने मुलायम सिंह के निधन पर यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की है. 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में मुलायम सिंह के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.