/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/08/uttar-pradesh-cm-yogi-adityanath-83.jpg)
Yogi government( Photo Credit : न्यूज नेशन)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए UP TET सर्टिफिकेट की वैधता को आजीवन करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसका आदेश जारी कर दिया गया है और इस संबंध में जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के नतीजों के बाद से ही सरकार की तरफ से कुछ राहत भरे फैसलों की उम्मीद की जा रही थी. शिक्षक भर्ती के संबंध में सरकार का यह फैसला उसी दिशा में एक बड़ा कदम है. आदेश जारी होने के बाद, परीक्षा में एक बार क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों को बार- बार परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ेःयूपी में 21 जून से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे मॉल और रेस्टोरेंट
इससे पहले तक UP TET प्रमाणपत्र केवल 5 वर्षों तक के लिए मान्य होता था. यदि उम्मीदवार को 5 वर्षों तक कहीं भर्ती नहीं मिलती है तो उसे दोबारा परीक्षा क्वालिफाई करनी होती थी. इसी व्यवस्था में अब सुधार किया गया है जो कि प्रदेश के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि DElEd कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पूर्व प्रचलित व्यवस्था ही लागू रखी जाएगी.
यह भी पढ़ेः सपा कर रही छलावा, विधायक पहले से ही निलंबित: मायावती
प्राइमरी व जूनियर स्कूलों यानी कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए TET अनिवार्य होता है. पात्रता आजीवन रहने पर अभ्यर्थियों को बार-बार परीक्षा में बैठने से मुक्ति मिलेगी और आवेदन शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा. बता दें कि इससे पहले केन्द्र सरकार ने CTET सर्टिफिकेट की वैधता भी आजीवन करने का फैसला किया था. प्रदेश में पहली बार 2011 में यूपी बोर्ड ने परीक्षा आयोजित की थी जिसके बाद 2013 से परीक्षा नियामक प्राधिकारी परीक्षाएं आयोजित करा रहे हैं. केंद्र के आदेश के अनुसार 2011 में पास हुए कैंडिडेट्स से यह लागू होगा. राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रशासन टीईटी की वैलिडिटी को पुनर्निधारित करने और नए TET सर्टिफिकेट जारी करने के लिए कदम उठाएंगे. यूपी में टीईटी को आजीवन वैधता मिलने से कई अभ्यर्थियों का फायदा होगा.
HIGHLIGHTS
- UP TET सर्टिफिकेट की वैधता को आजीवन करने का निर्णय लिया गया
- शिक्षक भर्ती के संबंध में सरकार का यह फैसला उसी दिशा में एक बड़ा कदम है
- इससे पहले तक UP TET प्रमाणपत्र केवल 5 वर्षों तक के लिए मान्य होता था
Source : News Nation Bureau