बीएचयू की कोरोना संक्रमित वैज्ञानिक का बेटा और पिता भी निकले पॉजिटिव

वैज्ञानिक के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद लैब को बंद कर दिया गया था और सभी नमूने लखनऊ के केजीएमयू स्थित लैब में भेज दिए गए थे. महिला वैज्ञानिक का परिवार वाराणसी के चेतनगंज इलाके की बस्ती बागबरियार में रहता है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
BHU

बीएचयू की कोरोना संक्रमित वैज्ञानिक का बेटा और पिता भी निकले पॉजिटिव( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोराना संदिग्ध लोगों के नमूनों की जांच करते-करते संक्रमित हुईं बीएचयू कोविड-19 लैब की वैज्ञानिक का एक साल का बेटा और 66 वर्षीय पिता भी जांच में पॉजिटिव पाए गए.  रविवार को वैज्ञानिक के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद लैब को बंद कर दिया गया था और सभी नमूने लखनऊ के केजीएमयू स्थित लैब में भेज दिए गए थे. महिला वैज्ञानिक का परिवार वाराणसी के चेतनगंज इलाके की बस्ती बागबरियार में रहता है.

Advertisment

यह भी पढ़ेेंः दिल्ली में महंगी हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने 'स्पेशल कोरोना फ़ीस' नाम से नया टैक्स लगाया

वहीं भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी गंभीर रूप लेता दिखाई दे रहा है. लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के केस में रेकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. सोमवार को देशभर में कोरोना के 2900 मामले सामने आए. देश में कुल मरीजों की संख्या 45 हजार 356 तक पहुंच गई है. बीते 4 दिनों में देश में कोरोना के 10 हजार 462 केस सामने आए हैं. सोमवार को देश में कोरोना की वजह से 99 लोगों की जान चली गई. शनिवार को भी इतने ही संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा था.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली और एनसीआर न्यूज़ लॉकडाउन के दौरान फीस मांगने पर दिल्ली के इस नामी स्कूल की दो शाखाएं सील

सोमवार को महाराष्ट्र में 771 केस, तमिलनाडु में 527 केस, गुजरात में 376 केस, दिल्ली में 349 केस, राजस्थान में 175 केस रिपोर्ट हुए। वहीं हरियाणा और पश्चिम बंगाल में यह संख्या क्रमश: 75 और 61 रही. वाराणसी में कोराना संक्रमितों की संख्या अब 64 हो गई है. जिले में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है और 50 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 13 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

BHU scientist corona-virus
      
Advertisment