India Russia defence deal: आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम? भारत-रूस रक्षा सहयोग से बढ़ी ताकत
भारत का चीनी सेक्टर 1.3 लाख करोड़ रुपए का उद्योग बना : प्रल्हाद जोशी
हमारी दोस्ती घाना के प्रसिद्ध अनानास से भी ज्यादा मीठी : पीएम मोदी
पुरी में बहुड़ा यात्रा की तैयारियां पूरी, कलेक्टर चंचल राणा ने दिलाया सुचारू व्यवस्था का भरोसा
मध्य प्रदेश के मदरसों में छात्रवृत्ति घोटाला करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : सनवर पटेल
मां-बेटे का डांस वीडियो हुआ वायरल, किसी ने कहा ‘कमाल का टैलेंट’, तो किसी ने किया ट्रोल
Train Cancelled : घूमने का प्रोग्राम बनाने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने रद्द कर दी इतनी ट्रेनें
नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन भारत को तकनीकी विकास के भविष्य के लिए करेगा तैयार : उद्योग
ओडिशा : अंगुल में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान की शुरुआत, धर्मेंद्र प्रधान ने किया पौधरोपण

UP News: बस्ती में घूस लेते पकड़ा गया लेखपाल, साथियों ने उल्टा एंटी करप्शन टीम पर ही ठोक दिया दावा

UP Crime News: बस्ती में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. लेकिन इस मामले में ट्विस्ट उस वक्त आ गया जब आरोपी लेखपाल के साथियों ने उल्टा एंटी करफ्शन टीम पर झूठी कार्रवाई करने का आरोप जड़ दिया.

UP Crime News: बस्ती में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. लेकिन इस मामले में ट्विस्ट उस वक्त आ गया जब आरोपी लेखपाल के साथियों ने उल्टा एंटी करफ्शन टीम पर झूठी कार्रवाई करने का आरोप जड़ दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
basti anti corruption team

basti bribary case Photograph: (basti bribary case(representative image))

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की सदर तहसील में एक लेखपाल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से लेखपालों के बीच हड़कंप मच गया है. वे अपने साथी को बचाने के लिए बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए. रिपोर्ट के अनुसार लेखपाल के साथ-साथ लेखपाल संघ के पदाधिकारी के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है.  

Advertisment

ये है पूरा मामला

इधर, लेखपालों ने उल्टा एंटी करप्शन टीम पर ही कोतवाली में आरोप लगाना शुरू कर दिया. काफी संख्या में नाराज लेखपाल कोतवाली पहुंचे तो पुलिस अधिकारी भी हैरानी में पड़ गए. संघ का कहना है कि एंटी करप्शन टीम ने जानबूझकर जमीन पर पड़े रुपये जबरदस्ती जेब में डालकर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं.

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूरा मामला सदर तहसील के लेखपाल वेद प्रकाश दुबे से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि एंटी करेप्शन टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लेकिन आरोपी लेखपाल के साथियों का कहना है कि इस केस में जबरन उसे फंसाने की साजिश रची जा रही है.

दरअसल, बहादुरपुर ब्लॉक के अगई भगाड़ गांव के रहने वाले एक किसान ने अपने जमीन संबंधी किसी काम को लेकर लेखपाल वेद प्रकाश से संपर्क किया था. लेकिन कथित तौर पर लेखपाल ने किसान के काम के बदले 50 हजार रुपये की डिमांड रख दी. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने 20 हजार रुपये लेखपाल को दे दिये थे, लेकिन फिर भी पीड़ित का काम नहीं किया.

हर तरफ हो रही है मामले पर चर्चा

हद तो तब हो गई जब उसे काम के लिए महीनों चक्कर काटने पड़ गए. अंत में थक-हारकर उसने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की जिसपर गुरुवार दोपहर टीम ने तहसील परिसर में गुप्त रूप से रेड मारी और रुपये लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया. इस केस को लेकर एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि घूस लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद अब आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, मामला इलाके में हर तरफ चर्चा हो रही है. 

यह भी पढ़ें: Valentines Day: पटना के पार्कों में वैलेंटाइंस डे मनाना प्रेमी जोड़ों के लिए बनी आफत, मुंह छिपा कर भागती दिखी लड़कियां...

UP News Uttar Pradesh up Crime news Basti up crime news in hindi basti news in hindi state news lEKHPAL state News in Hindi
      
Advertisment