UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की सदर तहसील में एक लेखपाल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से लेखपालों के बीच हड़कंप मच गया है. वे अपने साथी को बचाने के लिए बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए. रिपोर्ट के अनुसार लेखपाल के साथ-साथ लेखपाल संघ के पदाधिकारी के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है.
ये है पूरा मामला
इधर, लेखपालों ने उल्टा एंटी करप्शन टीम पर ही कोतवाली में आरोप लगाना शुरू कर दिया. काफी संख्या में नाराज लेखपाल कोतवाली पहुंचे तो पुलिस अधिकारी भी हैरानी में पड़ गए. संघ का कहना है कि एंटी करप्शन टीम ने जानबूझकर जमीन पर पड़े रुपये जबरदस्ती जेब में डालकर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं.
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूरा मामला सदर तहसील के लेखपाल वेद प्रकाश दुबे से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि एंटी करेप्शन टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लेकिन आरोपी लेखपाल के साथियों का कहना है कि इस केस में जबरन उसे फंसाने की साजिश रची जा रही है.
दरअसल, बहादुरपुर ब्लॉक के अगई भगाड़ गांव के रहने वाले एक किसान ने अपने जमीन संबंधी किसी काम को लेकर लेखपाल वेद प्रकाश से संपर्क किया था. लेकिन कथित तौर पर लेखपाल ने किसान के काम के बदले 50 हजार रुपये की डिमांड रख दी. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने 20 हजार रुपये लेखपाल को दे दिये थे, लेकिन फिर भी पीड़ित का काम नहीं किया.
हर तरफ हो रही है मामले पर चर्चा
हद तो तब हो गई जब उसे काम के लिए महीनों चक्कर काटने पड़ गए. अंत में थक-हारकर उसने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की जिसपर गुरुवार दोपहर टीम ने तहसील परिसर में गुप्त रूप से रेड मारी और रुपये लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया. इस केस को लेकर एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि घूस लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद अब आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, मामला इलाके में हर तरफ चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें: Valentines Day: पटना के पार्कों में वैलेंटाइंस डे मनाना प्रेमी जोड़ों के लिए बनी आफत, मुंह छिपा कर भागती दिखी लड़कियां...