Valentines Day: पटना के पार्कों में वैलेंटाइंस डे मनाना प्रेमी जोड़ों के लिए बनी आफत, मुंह छिपा कर भागती दिखी लड़कियां

Valentines Day: प्रेम के प्रतीक के रूप में शुक्रवार को पूरे देश में  वैलेंटाइंस डे मनाया जा रहा है. कुछ समूह इसका व‍िरोध करने के ल‍िए सड़क पर लाठी-डंडा लेकर उतरे हुए हैं और सार्वजन‍िक जगहों पर कपल को देखते ही उन्‍हें भगाने में लग रहे हैं.

Valentines Day: प्रेम के प्रतीक के रूप में शुक्रवार को पूरे देश में  वैलेंटाइंस डे मनाया जा रहा है. कुछ समूह इसका व‍िरोध करने के ल‍िए सड़क पर लाठी-डंडा लेकर उतरे हुए हैं और सार्वजन‍िक जगहों पर कपल को देखते ही उन्‍हें भगाने में लग रहे हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
celebrating valentine day

पटना के पार्कों में वैलेंटाइंस डे मनाना प्रेमी जोड़ों के लिए बनी आफत, मुंह छिपा कर भागती दिखी लड़कियां... Photograph: (News Nation )

Valentines Day: प्रेम के प्रतीक के रूप में शुक्रवार को पूरे देश में  वैलेंटाइंस डे मनाया जा रहा है लेक‍िन सनातनी संस्‍कृत‍ि में इस तरह के प्रेम द‍िवस मनाने को सही नहीं माना जा रहा है. यही वजह है क‍ि कुछ समूह इसका व‍िरोध करने के ल‍िए सड़क पर लाठी-डंडा लेकर उतरे हुए हैं और सार्वजन‍िक जगहों पर कपल को देखते ही उन्‍हें भगाने में लग रहे हैं. साथ में कह रहे हैं "जहां म‍िलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना." 

Advertisment

ब‍िहार की राजधानी पटना से ऐसा ही एक वीड‍ियो सामने आया है ज‍िसमें  श‍िव भवानी सेना के स‍िपाही लाठी-डंडा लेकर घूम रहे हैं. पटना के क‍िदवई पुरी इलाके के स्‍वामी सहजानंद सरस्‍वती पार्क में श‍िव भवानी सेना के लोग लाठी घूमते लेकर नजर आ रहे थे. श‍िव भवानी सेना के लव स‍िंह ने कहा क‍ि आज जहां म‍िलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना. 

मुंह छ‍िपाकर भागती द‍िखीं लड़क‍ियां 

पार्क में जैसे ही ये लोग घुसे और नारा लगाने लगे तो इन्‍हें देखकर पार्क में मौजूद लड़क‍ियां मुंह छ‍िपाकर भागती द‍िखीं ज‍िससे क‍ि उनका चेहरा कहीं कैमरे में न आ जाए. 

7 फरवरी से 'रोज डे' के रूप में होती है वैलेंटाइंस वीक की शुरुआत

बता दें क‍ि वैलेंटाइंस वीक की शुरुआत 7 फरवरी से रोज डे के रूप में होती है और प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, क‍िस डे के बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइंस पर खत्‍म होता है. इसी द‍िन प्रेमी जोड़े डेट‍िंग के ल‍िए न‍िकलते हैं और सार्वजन‍िक जगहों को अपना ठ‍िकाना बनाते हैं. इस तरह के प्रेम प्रदर्शन को कुछ लोग गलत मानते हैं और इसका व‍िरोध अपने तरीके से करते हैं. 

ये भी पढ़ें: ‘रूस ने चर्नोबिल पावर प्लांट पर हमला किया’, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा, जारी किया Video
ये भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी से लेकर बिपाशा बसु तक, इन हसीनाओं ने 'Valentine Day' पर ऐसे किया प्यार का इजहार

Bihar Patna Valentine Day happy valentine day Anti Valentine Day valentine day celebration Valentine day 2025
Advertisment