/newsnation/media/media_files/2025/10/03/maulana-tauqueer-farhat-house-sealed-2025-10-03-09-35-28.jpg)
Maulana Tauqueer farhat house sealed Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में मौलाना तौकीर रजा खां को पनाह देने वाले उसके करीबी फरहत खां के मकान पर बीडीए की नजर है. शुक्रवार को फरहत खां के फाइक एन्क्लेव स्थित मकान को बीडीए सील करेगा.
पुलिस के जरिए नोटिस तामील
बीडीए ने बारादरी थाना पुलिस के जरिए फरहत खां के घर नोटिस तामील कराया था. नोटिस में मकान को अवैध निर्माण बताते हुए 3 अक्टूबर से पहले खाली कराने का निर्देश दिया गया था. पुलिस ने परिवार को मकान खाली करने के लिए कहा, लेकिन गुरुवार शाम तक मकान खाली नहीं हुआ.
ये है पूरा कनेक्शन
बता दें कि बवाल वाले दिन मौलाना तौकीर रजा खां फरहत के घर पर मौजूद था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. अगले ही दिन फरहत और उसके बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि बवाल के आरोपियों और उनके सहयोगियों की संपत्तियों की जांच की जा रही है. जिनका निर्माण नियमों के विपरीत पाया जाएगा, उन पर कार्रवाई होगी.
सौ से अधिक संपत्तियां चिह्नित
प्रशासन ने अब तक आरोपियों और उनके मददगारों की सौ से ज्यादा संपत्तियां चिह्नित की हैं. इनमें आईएमसी के पूर्व प्रवक्ता डॉ. नफीस का जखीरा स्थित मकान और जिलाध्यक्ष रहे नदीम खान की बिहारीपुर में संपत्ति भी शामिल है. बताया जा रहा है कि नदीम खान की झुमका तिराहे के पास एक कॉलोनी भी है. बीडीए इन सभी संपत्तियों के रिकॉर्ड खंगाल रहा है और कानूनी पहलुओं का भी आकलन कर रहा है.
बरेली में हाई अलर्ट
दशहरा और शुक्रवार की जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. हालात संभालने के लिए दूसरे जिलों से आई पुलिस को 4 अक्टूबर तक यहीं रोक लिया गया है. वहीं, अफवाहों और तनाव की आशंका को देखते हुए शासन ने जिले में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं.
ड्रोन से होगी निगरानी
इसके साथ ही शहर में पुलिस-पीएसी और आरआरएफ के 8500 जवानों की तैनाती की गई है. इनमें करीब छह हजार की तैनाती शहर में है. ड्रोन से छतों को खंगाला जा रहा है. आदेश के अनुसार गुरुवार दोपहर तीन बजे से शनिवार यानी 4 अक्टूबर दोपहर तीन बजे तक मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं निलंबित रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Bareilly Violence: जुमे की नमाज को लेकर Alert, इतने दिन तक SMS से लेकर इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, पुलिस बल तैनात