Bareilly Violence: जुमे की नमाज को लेकर Alert, इतने दिन तक SMS से लेकर इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, पुलिस बल तैनात

Bareilly Alert: स्थानीय मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करें और उसके बाद सीधे अपने घरों और दुकानों पर लौट जाएं.

Bareilly Alert: स्थानीय मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करें और उसके बाद सीधे अपने घरों और दुकानों पर लौट जाएं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bareilly Violence updates

Bareilly Violence updates Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार की जुमे की नमाज से पहले प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाएं अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दी हैं. यह आदेश 2 अक्टूबर दोपहर तीन बजे से 4 अक्टूबर दोपहर तीन बजे तक लागू रहेगा. प्रशासन का कहना है कि यह कदम शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती तौर पर उठाया गया है.

Advertisment

इसलिए उठाया गया ये कदम

दरअसल, हाल ही में बरेली में हुए ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के बाद शुक्रवार की नमाज को लेकर जिले में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इसी वजह से मस्जिदों, प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

आखिर क्या हुआ था

बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर दो हजार से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए थे. इस दौरान पथराव और लाठीचार्ज की घटना में कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इसी घटना के बाद से प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

इन जिलों में हाई अलर्ट घोषित

मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने मीडिया को बताया कि बरेली के साथ-साथ शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मैसेजिंग सेवाओं के जरिए अफवाहें फैलने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका के चलते यह फैसला लिया गया है.

हुए चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि बरेली में हालिया बवाल में बाहरी लोग भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि इसके लिए बिहार और पश्चिम बंगाल से लोगों को बुलाया गया था. इस मामले में अब तक तौकीर रजा सहित 81 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

शांतिपूर्वक नमाज की अपील

वहीं, माहौल शांत बनाए रखने के लिए धार्मिक नेताओं ने भी अपील की है. आला हजरत दरगाह के वरिष्ठ मौलाना एहसान रजान खान और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने स्थानीय मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करें और उसके बाद सीधे अपने घरों और दुकानों पर लौट जाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भीड़ का हिस्सा न बनें और अफवाहों पर ध्यान न दें.

यह भी पढ़ें: ' आपको मालूम होना चाहिए दिल के अंदर भी दिमाग होता है', आई लव मोहम्मद विवाद पर बोले आजम खान

Bareilly Violence CM Yogi On Bareilly Violence Bareilly UP News state news state News in Hindi
Advertisment