New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/crime-news-in-hindi-2025-08-06-16-33-58.jpg)
क्राइम न्यूज Photograph: (FREEPIK)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या का नाटक किया, लेकिन उसकी यह हरकत महंगी पड़ गई.
क्राइम न्यूज Photograph: (FREEPIK)
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी से नाराजगी के चलते एक शख्स ने फेसबुक पर आत्महत्या का ड्रामा किया, लेकिन यह ड्रामा उसके लिए भारी पड़ गया. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की निगरानी टीम ने तुरंत खतरा भांपते हुए स्थानीय पुलिस को अलर्ट कर दिया, जिसके बाद पुलिस युवक के घर पहुंच गई और उसे हिरासत में ले लिया.
घटना बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी फाल्तूनंगज की है. जानकारी के अनुसार, हरिशंकर उर्फ नन्हा नाम के युवक की कुछ दिन पहले अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गई. पत्नी को मनाने की तमाम कोशिशें नाकाम होने के बाद युवक ने फेसबुक लाइव पर जाकर आत्महत्या की कोशिश का नाटक किया.
लाइव वीडियो में हरिशंकर ने पंखे से गमछा बांधा और उसे देखकर ऐसा लगा कि वह आत्महत्या करने वाला है. इसके बाद उसने कैमरा बंद कर दिया और फोन भी स्विच ऑफ कर दिया. लेकिन उसका यह स्टंट मेटा के सेंसिटिव कंटेंट अलर्ट सिस्टम की नजर में आ गया. मेटा ने तुरंत डीजीपी ऑफिस को अलर्ट भेजा और फिर वहां से सूचना बरेली पुलिस तक पहुंची.
सूचना मिलते ही पुलिस ने हरकत में आकर युवक की लोकेशन ट्रैक की और उसके घर पहुंच गई. वहां पहुंचकर जब पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, तो हरिशंकर सही सलामत मिला. पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह सब अपनी पत्नी पर दबाव बनाने और उसे वापस बुलाने के लिए किया था.
फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल खुद की जान को खतरे में डालती हैं, बल्कि संसाधनों का दुरुपयोग भी होता है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आत्महत्या की धमकी को मजाक में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें- UP News: बीमा के पैसे के लिए पति ने पत्नी को दिया सांप का जहर, फिर किया हाई वोल्टेज ड्रामा
ये भी पढ़ें- लव, सेक्स और धोखा: 44 वर्षीय महिला को हुआ दोबारा प्यार, मिला धोखा तो कर दिया एसिड अटैक
ये भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में मिला हिडन कैमरा, छात्राओं के 300 अश्लील वीडियो लीक