UP News: निकाह से पहले दावत पर बवाल! हिंदुओं को बुलाने से नाराज ग्रामीणों ने किया बहिष्कार

UP News: बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में निकाह से पहले दी गई दावत को लेकर गांव में विवाद खड़ा हो गया. हिंदुओं को दावत देने से नाराज ग्रामीणों ने बहिष्कार किया गया.

UP News: बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में निकाह से पहले दी गई दावत को लेकर गांव में विवाद खड़ा हो गया. हिंदुओं को दावत देने से नाराज ग्रामीणों ने बहिष्कार किया गया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Barielly hindu muslim controversy

Representational Image Photograph: (File photo)

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटी के निकाह से पहले दी गई दावत को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बन गई. मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर जाटान का है, जहां एक परिवार की खुशियां उस वक्त फीकी पड़ गईं, जब गांव के कुछ मुस्लिम ग्रामीणों ने निकाह समारोह का बहिष्कार कर दिया.

Advertisment

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी किसान ताहिर अली की बेटी का निकाह तीन दिसंबर को तय था. निकाह से पहले ताहिर अली ने परंपरा के अनुसार दो दिन दावत का आयोजन किया. एक दिसंबर को उन्होंने अपने परिचित हिंदू समुदाय के लोगों के लिए शाकाहारी भोजन की दावत रखी, जबकि दो दिसंबर को मुस्लिम समाज के लिए मांसाहारी भोजन के साथ दावत का कार्यक्रम था.

इसलिए नाराज हो गए मौलवी और मौलाना

बताया जा रहा है कि हिंदू समुदाय के लिए अलग से दावत दिए जाने से कुछ मौलवी और मौलानाएं नाराज हो गए. आरोप है कि उनके उकसावे पर गांव के मुस्लिम ग्रामीणों ने दो दिसंबर को होने वाली दावत का बहिष्कार कर दिया. इस वजह से दावत में बड़ी संख्या में लोग नहीं पहुंचे और आयोजन पर खर्च हुए करीब चार से पांच लाख रुपये बर्बाद हो गए.

परेशान होकर परिवार पहुंचा थाने

ताहिर अली का कहना है कि बहिष्कार के चलते निकाह का माहौल भी प्रभावित हुआ. निकाह के बाद जब वे गांव में अपने समाज के लोगों के बीच बैठे तो उन्हें ताने सुनने पड़े. इससे मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने शनिवार को भोजीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई और नफरत फैलाने व माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की.

अब क्या है दोनों पक्षों का हाल

हालांकि, मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका. रविवार को ताहिर अली ने पुलिस को अपना शिकायती पत्र वापस ले लिया. उन्होंने बताया कि जिन लोगों से नाराजगी थी, उन्होंने अपनी गलती मान ली है और आपसी बातचीत से विवाद सुलझ गया है. इसलिए वे अब किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते. भोजीपुरा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मीडिया को ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और फिलहाल गांव में स्थिति पूरी तरह शांत है.

यह भी पढ़ें: UP News: प्रदीप सक्सेना से अब्दुल रहीम बने बुजुर्ग को पुलिस ने पकड़ा, 36 वर्षों से फरार था, जानें कैसे पकड़ाया

UP Bareilly
Advertisment