राम की पैड़ी सहित सरयू तट जगमगाया, 26 लाख 11 हजार 101 प्रज्ज्वलित दीयों का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम

रामनगरी अयोध्या में 9 वां दीपोत्सव मनाया जा रहा है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इस ऐतिहासिक कीर्तिमान को दर्ज किया.

रामनगरी अयोध्या में 9 वां दीपोत्सव मनाया जा रहा है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इस ऐतिहासिक कीर्तिमान को दर्ज किया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
yogi

up cm yogi Photograph: (social media)

रामनगरी अयोध्या में 9वां दीपोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है. राम की पैड़ी सहित सरयू तट दीपों से जगमगा रहा है. यहां के तट पर बने 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीप जलाए गए. इनमें से 26 लाख 11 हजार 101 प्रज्ज्वलित दीयों का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इस ऐतिहासिक कीर्तिमान को दर्ज किया. यह टीम खुद अयोध्या में मौजूद रही. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. वे यहां पर हैलीकॉप्टर की मदद से पहुंचे. 

Advertisment

रामकथा पार्क जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठी

मंच पर राम जानकी की वंदना के साथ भरत मिलाप का दृश्य देखने को मिला. सीएम योगी आदित्यनाथ ने  रामकथा पार्क के मंच पर श्रीराम का राजतिलक किया. श्रीराम राज्याभिषेक समारोह के में रामकथा पार्क जय  श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठी. सीएम योगी ने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ का तिलक किया. इसके साथ माल्यापर्ण करते हुए आरती की. इसके बाद सीएम योगी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर मे रामलला के दर्शन किए. 

अयोध्या में दीपोत्सव का सुंदर ​दृश्य दिखाई दिया

रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव का सुंदर ​दृश्य दिखाई दिया. सरयू तट पर लाखों दीयों की रोशनी और लेजर शो से  जगमग हो उठा. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर मां सरयू की आरती उतारी. अयोध्या दीपोत्सव में राम की पैड़ी के साथ सरयू तट के सभी 56 घाटों पर दीपक जलाए गए. 15 मिनट के भीतर 28 लाख दीये जलाए गए. इस काम में राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 32,000 स्वयंसेवक जुटे हैं. अयोध्या में राम की पैड़ी पर दीप प्रज्ज्वलन का काम शुरू हो चुका है. कुछ देर में सरयू तट  के सभी 56 घाटों पर 26 लाख से ज्यादा दीये प्रज्ज्वलित होंगे. इसके बाद लेजर एंड लाइट शो का आयोजन किया जाएगा. 

योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है.  पहले त्योहारों के वक्त दंगे की घटनाएं सुनाई देती थीं. पहले लोग यहीं सोचते थे कि ऐसे में शांति मुमकिन नहीं है. आठ साल के बाद यूपी माफियाराज और गुंडाराज से पूरी तरह से मुक्त हो गया है. अब प्रदेश के सामने पहचान का संकट बिल्कुल नहीं है. अब अपराधी काफी भयभीत रहते हैं. किसान खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं, वहीं युवाओं को काफी अवसर मिल रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित है. सीएम योगी के अनुसार, हर दीप हमें ये याद दिला रहा है कि  सत्य परेशान जरूर हो सकता है, मगर पराजित नहीं. विजयी होने की उस नियति के साथ सनातन धर्म लगातार  की उस नियति के साथ सनातन धर्म लगातार 500 वर्षों तक संघर्ष करता रहा है. 

ये भी पढे़ं :  ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते महाराष्ट्र में हादसा, मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे कई यात्री, 2 लोगों की मौत

Yogi Adityanath Ayodhya
Advertisment