इंडी गठबंधन से मुक्त होना चाहते हैं उद्धव ठाकरे: आचार्य प्रमोद कृष्णम
यूनाइटेड इन मैनचेस्टर : मैनचेस्टर यूनाइटेड ने गिल एंड कंपनी को भेंट की नाम लिखी जर्सी
लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रहे विमान की आपातकालीन लैंडिंग, टेकआफ करते ही लगी आग
पाकिस्तान : सिंध में सड़क दुर्घटनाओं में 10 की मौत, 60 घायल
महाराष्ट्र में हार के पीछे सीट बंटवारे को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं : राशिद अल्वी
'जो खेलता है, वो तो ढ़ंग से खेल', अपनी फोटो शेयर कर फंसे बाबर आजम, बुरी तरह हुए ट्रोल
बिहार में गंगा सहित कई नदियां उफान पर, दियारा इलाकों में बढ़ी परेशानी
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 20 July 2025: सावन में इन लोगों की भर गई झोली, एक झटके में अमीर बन गए लोग
देश में पहली बार झारखंड सरकार लांच करेगी माइनिंग टूरिज्म परियोजना, सोमवार को होगा एमओयू

PM मोदी के दौरे से पहले जगमगया बनारस, स्वागत की भव्य तैयारी की गई

प्रधानमंत्री रात्रि में काशी में भ्रमण भी कर सकते हैं. इसकी तैयारी वाराणसी नगर निगम और वाराणसी के जिला प्रशासन ने भी कर रखी है.

प्रधानमंत्री रात्रि में काशी में भ्रमण भी कर सकते हैं. इसकी तैयारी वाराणसी नगर निगम और वाराणसी के जिला प्रशासन ने भी कर रखी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi

pm modi( Photo Credit : social media)

पीएम मोदी 43 वीं बार काशी दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. तीन राज्यों में जीत के बाद पहली बार पीएम के काशी आगमन पर स्वागत की भव्य तैयारी की गई. पूरा बनारस रोशनी से नहा रहा है. पीएम मोदी अपने इस बार के काशी दौरे में बनारस भ्रमण पर भी निकल सकते है. इसकी तैयारी वाराणसी प्रशासन और नगर निगम ने की है. तीन राज्यों में चुनाव की जीत के बाद पहली बार काशी आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. ऐसे में स्वागत की भी अभूतपूर्व तैयारी की गई है. जहां प्रधानमंत्री अघोषित रोड शो भी करेंगे तो दूसरी तरफ पूरा बनारस रोशनी से नहा रहा है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Congress: जीतू पटवारी MP कांग्रेस के अध्यक्ष बने, उमंग सिंगार नेता प्रतिपक्ष

ऐसा लग रहा है कि मानों दिवाली एक बार फिर से लौट आई हो. प्रधानमंत्री रात्रि में काशी में भ्रमण भी कर सकते हैं. इसकी तैयारी वाराणसी नगर निगम और वाराणसी के जिला प्रशासन ने भी कर रखी है. बनारस की गलियों में भी प्रधानमंत्री घूम सकते हैं, जिसे देखते हुए पूरा प्रशासन अमला चौकस है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को सबसे बड़े तोहफे के रूप में फुलवरिया फ्लाईओवर और फुलवरिया शिवपुर सड़क के चौड़ीकरण का तोहफा दे रहे हैं. ऐसे में इस पूरे इलाके को दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरे बनारस को रोशनी से सजाया गया है. जहां-जहां से प्रधानमंत्री का काफिला निकलेगा वहां पर रोशनी से जगमगाते हुए झालर दिखाई दे रहे हैं, साथ ही पूरे शहर को भी सजाया और सावरा गया है.

Source : News Nation Bureau

PM modi newsnation newsnationtv pm-modi-in-varanasi varanasi
      
Advertisment