UP Crime News: मां ने अपने ही दुधमुंहे बच्चे को छत से फेंका , बहन को फंसाने के लिए ले ली मासूम की जान

UP Crime News: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगा. आरोप है कि यहां एक बेरहम मां ने अपने स्वार्थ के लिए अपनी ही संतान की बेरहमी से जान ले ली.

UP Crime News: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगा. आरोप है कि यहां एक बेरहम मां ने अपने स्वार्थ के लिए अपनी ही संतान की बेरहमी से जान ले ली.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
ballia murder

ballia murder Photograph: (file photo)

Ballia News: क्या आपने कभी सुना है कि कोई मां अपनी दुश्मनी निभाने के लिए या खुन्नस निकालने के लिए अपनी ही ममता को रौंद सकती है. उत्तर प्रदेश के बलिया से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक महिला ने अपनी बड़ी बहन को फंसाने के लिए अपने दुधमुंहे बच्चे को छत से फेंक कर मार डाला.

ये है पूरा मामला

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सदर कोतवाली के कृष्णा नगर मोहल्ले का है. यहां एक मां ने अपने 9 महीने के बच्चे की हत्या कर दी. नानी शोभा देवी ने बेटी पर नाती की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. 

मासूम को फेंकर चिल्लाने लगी क्रूर मां

दरअसल, सदर कोतवाली के कृष्णा नगर मोहल्ले में अंजू देवी (35) पत्नी गोलू गोड़ अपने मायका कृष्णा नगर में रहती है. उसकी बड़ी बहन मनीषा देवी पत्नी सुरेश गोंड भी रहती है. दोनों बहनों में अक्सर विवाद होता है. आरोप है कि शनिवार की सुबह बहन से विवाद में अंजू ने अपने नौ माह के नवजात बच्चे को छत से फेंक दिया और बहन पर हत्या का आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगी. 

इधर, घटना के समय पति गैस सिलेंडर बांटने गडवार गया हुआ था. अंजू की मां शोभा देवी ने पुलिस को फोन कर बेटी पर नौ माह के नाती की हत्या का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया और बच्चे को पोस्टमार्टम को भेज दिया. 

जुड़वा भाई की भी ली थी जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शोभा देवी ने तहरीर में आगे कहा कि तीन माह पूर्व इस बच्चे के जुड़वा भाई की भी हत्या कर चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने मीडिया को बताया कि मां को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है, रिपोर्ट आते ही आगे की करवाई की जाएगी. 

महिलाओं में आक्रोश

बता दें कि शहर के कृष्णा नगर मोहल्ले में दूध मोह बच्चेकी हत्या की खबर लगते ही खलबली मच गई. घटना से दर्जनों महिलाएं आक्रोशित हो गईं और कोतवाली पहुंचकर हत्यारिन मां को फांसी की सजा की मांग करने लगीं. महिलाओं ने कहा कि यह मां के नाम पर कलंक है. इससे पहले भी इस बच्चे के जुड़वा भाई को जान से मारा गया था.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: पति ने पत्नी के काट दिए होंठ, डॉक्टरों को लगाने पड़े 16 टांके, लिखकर पुलिस को सुनाया दर्द

UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi UP Ballia Ballia News state news Ballia Case state News in Hindi
Advertisment