Bahraich Wolf Killed: बहराइच में मारा गया आदमखोर भेड़िया, 11 मासूमों को बनाया था शिकार, देखिए VIDEO

Bahraich Wolf Killed: उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग ने एक और आदमखोर भेड़िये को मार गिराया है. यह भेड़िया अब तक 11 लोगों, जिनमें कई मासूम बच्चे थे, की जान ले चुका था.

Bahraich Wolf Killed: उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग ने एक और आदमखोर भेड़िये को मार गिराया है. यह भेड़िया अब तक 11 लोगों, जिनमें कई मासूम बच्चे थे, की जान ले चुका था.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bahraich-wolf-killed

Bahraich Wolf Killed:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के आतंक से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है. वन विभाग और शूटर्स की टीम ने एक और आदमखोर भेड़िये को मार गिराया है. बता दें कि यह भेड़िया अब तक 11 लोगों की जान ले चुका था, जिनमें अधिकतर मासूम बच्चे शामिल थे. लंबे समय से इस भेड़िये की तलाश की जा रही थी और पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ था.

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई कैसरगंज क्षेत्र में गोड़इया नंबर तीन के पास नदी की कछार में स्थित गजराज पुरवा इलाके में की गई. यही वह इलाका था, जहां से भेड़ियों के हमलों की सबसे ज्यादा खबरें सामने आ रही थीं. रात के समय घना कोहरा होने के कारण भेड़िये को पकड़ने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन सुबह होते ही उसकी ट्रैकिंग तेज कर दी गई. भेड़िये के पगचिह्नों के सहारे उसकी मौजूदगी का पता लगाया गया और झाड़ियों में छिपे भेड़िये को पहचान कर शूटर्स ने गोली मार दी. 

यहां देखिए वीडियो...

Advertisment

1 साल की बच्ची को भेड़िये ने बनाया था शिकार

इस घटना से पहले बहराइच में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ था. ग्राम गोड़हिया नंबर चार के मजरा जरूवा गांव में एक साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ बरामदे में सो रही थी. सुबह के समय अचानक भेड़िए ने हमला किया और बच्ची को उठाकर ले गया. मां की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले दौड़े, लेकिन तब तक बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में गुस्सा और डर दोनों फैल गए थे.

5 भेड़ियों को उतारा गया मौत के घाट

वन विभाग ने बताया कि अब तक कुल पांच भेड़ियों को मारा जा चुका है, लेकिन खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि यह क्षेत्र भेड़ियों का प्राकृतिक आवास है, इसलिए आसपास और भी भेड़ियों की मौजूदगी हो सकती है. हालांकि, सभी भेड़िये आदमखोर नहीं होते, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.

डीएफओ बहराइच राम सिंह यादव ने बताया कि मारा गया भेड़िया नर था और उसकी उम्र करीब चार से पांच साल थी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे बच्चों को अकेला न छोड़ें, रात के समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना वन विभाग को दें. सावधानी बरतने से ही आगे ऐसे हादसों को रोका जा सकता है.

यह भी पढ़ें-यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक, घर में सो रही मासूम बच्ची को बनाया निवाला

UP News Bahraich Wolf attack
Advertisment