UP News: बहराइच–सीतापुर हाईवे की बदलेगी सूरत! 31 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण, गुजरते हैं हजारों वाहन

UP News: बहराइच–सीतापुर हाईवे के टिकोरा मोड़ से गदामार खुर्द तक सड़क की चौड़ाई 10 मीटर है, लेकिन इसके आगे चहलारी घाट पुल तक सड़क मात्र सात मीटर चौड़ी है.

UP News: बहराइच–सीतापुर हाईवे के टिकोरा मोड़ से गदामार खुर्द तक सड़क की चौड़ाई 10 मीटर है, लेकिन इसके आगे चहलारी घाट पुल तक सड़क मात्र सात मीटर चौड़ी है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Bareilly highway

सांकेतिक तस्वीर

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. बहराइच जिला मुख्यालय से सीतापुर को जोड़ने वाले हाईवे पर स्थित भगवानपुर कस्बे से चहलारी घाट पुल तक करीब 5.400 किलोमीटर लंबे हिस्से का चौड़ीकरण किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने 3114.22 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है. लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.

Advertisment

वर्तमान में क्या हैं हालात

वर्तमान में बहराइच–सीतापुर हाईवे के टिकोरा मोड़ से गदामार खुर्द तक सड़क की चौड़ाई 10 मीटर है, लेकिन इसके आगे चहलारी घाट पुल तक सड़क मात्र सात मीटर चौड़ी है. चौड़ाई में इस असमानता के कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती थी. खासकर भारी वाहनों के आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

विधायक सुरेश्वर सिंह ने भेजा  

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए महसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश्वर सिंह ने सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था. लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी. स्वीकृति के अनुसार हाईवे के किलोमीटर संख्या 22.800 से 28.200 तक सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा.

लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता पंकज सिंह और विषद सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. सड़क चौड़ीकरण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है.

हाईवे पर प्रतिदिन कितने वाहन गुजरते हैं 

बताया जा रहा है कि इस हाईवे से प्रतिदिन 18 हजार से अधिक छोटे और भारी वाहन गुजरते हैं. सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ और बाराबंकी जैसे जिलों के लिए यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क सुरक्षा और बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर लगातार गंभीर हैं. इसी के तहत इस परियोजना को हरी झंडी दी गई है. सड़क चौड़ीकरण से क्षेत्र के लोगों और राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर में 30 टन जहरीला चना बरामद, मिलाया गया था चमड़ा रंगने वाला जहरीला केमिकल

UP Bahraich
Advertisment