Bahraich Wolf Attack: पिछले साल भी कहर बरपाया था. उस समय छह भेड़ियों ने 8 लोगों की जान ली थी. पांच भेड़ियों को पकड़ लिया गया था, लेकिन एक 'लंगड़ा भेड़िया' पकड़ में नहीं आया.
Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों भेड़ियों का आतंक लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. बीते कुछ हफ्तों से लगातार हमले हो रहे हैं, जिनमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और महिलाओं पर देखा जा रहा है. गांव-गांव में दहशत का माहौल है और लोग रात में पहरा देने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि यह वही झुंड हो सकता है जिसने पिछले साल भी कहर बरपाया था. उस समय छह भेड़ियों ने 8 लोगों की जान ली थी. पांच भेड़ियों को पकड़ लिया गया था, लेकिन एक "लंगड़ा भेड़िया" पकड़ में नहीं आया. अब चर्चा है कि वही भेड़िया नए झुंड के साथ फिर से हमले कर रहा है.
हमले का बदला पैटर्न
इस बार हमलों का तरीका भी बदला है. पहले भेड़िए रात में हमला करते थे, लेकिन अब दिन में भी बच्चों को घरों के बाहर से खींचकर ले जा रहे हैं. सिर्फ सितंबर में ही 4 बच्चों की मौत हो चुकी है और 16 लोग घायल हुए हैं.
सीएम योगी का दौरा और सख्त आदेश
लगातार बढ़ते खौफ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बहराइच पहुंचे और प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि किसी भी हालत में भेड़ियों को पकड़ा जाए. अगर पकड़ना संभव न हो तो उन्हें देखते ही गोली मार दी जाए. सीएम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर आर्थिक मदद और मुआवजे का भरोसा भी दिलाया.
ऑपरेशन भेड़िया शुरू
वन विभाग ने "ऑपरेशन भेड़िया" शुरू कर दिया है. इसके तहत 16 से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं, जिनमें 100 से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं. भेड़ियों को पकड़ने के लिए थर्मल कैमरे, ड्रोन, कुत्तों और नेट जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है.
35 गांव दहशत में
अब तक कम से कम 35 गांव भेड़ियों के हमलों से प्रभावित हैं. लोग अपने बच्चों को अकेला नहीं छोड़ रहे और रात को पहरा देकर सो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP: संभल में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, छावनी में तब्दील पूरा इलाका