/newsnation/media/media_files/2025/10/20/baharaich-crackers-market-blast-2025-10-20-23-52-30.jpg)
Baharaich Crackers market blast Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दीपावली की खुशियां सोमवार की शाम मातम में बदल गईं, जब इंदिरा नगर मोहल्ले में पटाखे खरीदते वक्त जोरदार धमाका हो गया. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, दीपावली की शाम स्टेशन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद बालिका इंटर कॉलेज मार्ग किनारे पटाखों की कई अस्थायी दुकानें लगी हुई थीं. इन्हीं में से एक दुकान पटाखा विक्रेता अमन गर्ग की थी. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम दो युवक — वीरेंद्र (16 वर्ष) पुत्र कमला प्रसाद और मनीष (18 वर्ष) पुत्र अनंत राम, दोनों निवासी गांव बंगला पकड़ी (जहानचक) अमन गर्ग के मकान से पटाखे लेकर बाहर निकल रहे थे.
इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और हाथ में रखे पटाखों का पैकेट जमीन पर गिर गया. पैकेट गिरते ही उसमें रखे पटाखे अचानक तेज आवाज के साथ फटने लगे. देखते ही देखते पूरा इलाका धमाकों से गूंज उठा. लोग इधर-उधर भागने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
बुरी तरह झुलसे युवक
विस्फोट में दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी करुणाकर पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सीएचसी रिसिया भेजा गया. वहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया.
इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे की खबर मिलते ही दोनों के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दीपावली की रात जिस जगह पटाखों से रोशनी होनी थी, वहां चीख-पुकार और मातम का माहौल छा गया.
सीओ पयागपुर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पटाखों के गिरने से कैसे धमाका हुआ, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल हादसे से इलाके में दहशत और गम का माहौल है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में एलपीजी सिलेंडर धमाका, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत