/newsnation/media/media_files/2025/10/09/ayodhya-news-2025-10-09-23-11-57.jpg)
अयोध्या में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट (एआई इमेज) Photograph: (META AI)
अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भरी गांव में गुरुवार को एक भीषण हादसा हुआ, जब एक घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मरने वालों में घर के मालिक राम कुमार कसौधन उर्फ पप्पू, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं. धमाके की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया और मलबा करीब 100 मीटर तक फैल गया. आसपास के कई घरों की दीवारें भी हिल गईं.
आखिर कैसे फटा सिलेंडर?
सूचना मिलते ही पुलिस, बम निष्क्रिय दस्ता (BDDS) और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्राथमिक जांच में पता चला है कि धमाका गैस सिलेंडर से हुआ था. पुलिस को मौके से फटे हुए प्रेशर कुकर और सिलेंडर के टुकड़े मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि खाना बनाते समय असावधानी के कारण यह विस्फोट हुआ.
अधिकारी ने क्या कहा?
अयोध्या जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष पाठक ने बताया कि सभी पांच लोगों को अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सभी के शरीर पर गंभीर जलने के निशान थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी गौरव ग्रोवर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी करने लगे. मलबा हटाने के लिए प्रशासन ने जेसीबी मशीनें तैनात की हैं, क्योंकि आशंका है कि कुछ लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं.
पूरे इलाके में मची खलबली
फैजाबाद रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह धमाका पटाखों से जुड़ा नहीं लगता. यह स्पष्ट रूप से गैस रिसाव से हुए विस्फोट का मामला प्रतीत हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई. आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी. सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके को खाली करा दिया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के समुचित इलाज और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए हैं.