UP News: बहराइच में नदी में डूबी नाव, एक महिला की मौत, 8 की तलाश जारी

UP News: नाव चालक मिहींलाल पुत्र पुत्तीलाल समेत 22 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लापता लोगों में कुछ बाहरी मेहमान भी शामिल थे, जो भरथापुर गांव में रिश्तेदारों के यहां आए हुए थे.

UP News: नाव चालक मिहींलाल पुत्र पुत्तीलाल समेत 22 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लापता लोगों में कुछ बाहरी मेहमान भी शामिल थे, जो भरथापुर गांव में रिश्तेदारों के यहां आए हुए थे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Baharaich boat drowned

Baharaich boat drowned Photograph: (Social)

UP News:  उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. खैरटिया बाजार से लौट रहे ग्रामीणों से भरी नाव कौड़ियाला नदी में डूब गई. नाव पर कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोग तैरकर किसी तरह किनारे पहुंच गए, जबकि एक महिला का शव मिला है। 8 अभी लापता हैं.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ, जब भरथापुर गांव के ग्रामीण रोज की तरह नाव से खैरटिया बाजार से अपने गांव लौट रहे थे. तभी अचानक नदी में तेज बहाव के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. देखते ही देखते सभी लोग नदी में डूब गए. बताया जा रहा है कि लापता लोगों में कुछ बाहरी मेहमान भी शामिल थे, जो भरथापुर गांव में रिश्तेदारों के यहां आए हुए थे.

तेज बहाव बना हादसे की वजह

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पहले चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले जाने से नदी में जलस्तर और बहाव दोनों ही तेजी से बढ़ गए थे. यही कारण है कि नाव तेज धारा में फंसकर पलट गई. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है और लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिल रही है.

आठ लोग लापता

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि मौके पर उपजिलाधिकारी एसएसबी जवानों के साथ भरथापुर गांव मौजूद हैं. 22 लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे. फिलहाल, 13 लोगों को सुरक्षित तैर कर बाहर आ चुके हैं. इसके अलावा एक महिला का शव बरामद हुआ है. अभी आठ लोग लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है. 

यह है लापता लोगों की सूची

  1. नाविक मिहिलाल यादव पुत्र स्वo पुतई उम्र 38 वर्ष
  2. शिवनंदन मौर्य पुत्र शालिगराम उम्र 50 वर्ष
  3. सुमन पत्नी प्रमोद मौर्या उम्र 28 वर्ष
  4. सोहनी पुत्री प्रमोद उम्र 5 वर्ष
  5. शिवम पुत्र रामनरेश मौर्य उम्र लगभग 9 वर्ष
  6. मृतक रमजैया पत्नी अज्ञात निवासी भगगड़वा उम्र लगभग 60 वर्ष(शव मिल गया है)
  7. रमजैया के 2 पोते उम्र 7 साल व 10 साल
  8. शांति पत्नी पंचम की पुत्री 5 वर्ष की पुत्री 5 वर्ष

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

इधर, सीएम योगी ने भी घटना पर संज्ञान लिया है. उन्होंने पुलिस, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर पहुंचें. तत्काल राहत कार्य शुरू करने के लिए भी कहा है. टीमें नदी में डूबे लोगों की तलाश के लिए सर्च अभियान चला रहीं है. रात होने की वजह से थोड़ी समस्या भी आ रही है. वहीं हादसे के बाद गांव के लोग भी गमगीन हैं. 

यह भी पढ़ें: Kerala Accident: केरल के कोट्टायम में भीषण हादसा, बेकाबू होकर पलटी सैलानियों से भरी बस, 1 की मौत, 49 घायल

UP News Uttar Pradesh Bahraich News Bahraich state news state News in Hindi
Advertisment