/newsnation/media/media_files/2025/01/02/8qJS3cZ03SeMwmBL0TQB.jpg)
Baghpat Girls Fight Video Photograph: (social media)
Baghpat Girls Fight Video: आमतौर पर लड़के बीच सड़क और गली-चौराहें पर आपस में मारपीट करते नजर आते हैं. यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन इन दिनों लड़कियों और महिलाओं के भी मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के बागपत से आया है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है कि दो लड़कियां आपस में इस तरह से बीच सड़क पर कैसे लड़ सकती है.
ब्वॉयफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़ी लड़कियां
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां आपस में लड़ लड़ी हैं. वीडियो के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, आपस में लड़ रही दोनों लड़कियां एक ही कॉलेज में पढ़ती हैं. दोनों की एक ही लड़के से नजदीकियां थी, जिसका दोनों को पता चल गया और कॉलेज खत्म होते ही दोनों के बीच आपस में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक जा पहुंची.
यह भी पढ़ें- Mathura: व्यापारी को भंडारा खाना पड़ गया महंगा, सूने मकान के टूटे ताले, कैश-जेवर सहित लगी लाखों की चपत
चोटी पकड़कर खसीटा और चलें लात-घूंसे
दरअसल, दोनों लड़कियों को पता चला कि एक ही लड़के से दोनों की बात होती है. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को युवक से बात करने से मना करने लगी. देखते ही देखते बीच रोड पर मामला इतना बढ़ा कि लात-घूंसे चलने लगे. इतना ही नहीं मारपीट करते-करते दोनों जमीन पर भी गिर गईं, लेकिन तब भी हाथापाई जारी रही. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ब्वॉयफ्रेंड को लेकर एक-दूसरे की चोटी भी खींच रही हैं. इस घटना के दौरान आस-पास खड़े लोगों ने इसे फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह घटना जनपद बागपत के सिंघावली थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे की बताई जा रही है. दोनों 10वीं की छात्रा हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तक भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस के पास किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज नहीं की गई है. मामले पर पुलिस का कहना है कि वह इसकी जांच कर रहे हैं, लेकिन किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर दायर नहीं की गई है. तहरीर के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.