Ram Mandir: इस दिन तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर का 100% निर्माण, खुद नृपेंद्र मिश्रा ने दी जानाकारी

Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में 3-5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 31 मई को शिव जी की प्रतिमा की स्थापना होगी. मंदिर निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
ram mandir

Ram Mandir

Ram Mandir: अयोध्या में शनिवार को राम मंदिर निर्माण समिति की फिर से बैठक हुई. ये लगातार दूसरे दिन की बैठक है. बैठक के पहले भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर के निर्माण की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परकोटे में 31 मई को शिव जी विराजित किए जाएंगे. जितनी भी मर्तियां स्थापित हो गई हैं, उनकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन जून से अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा पांच जून को होगा.

Advertisment

मिश्रा ने बताया कि मंदिर अब पूर्णता की ओर है. परकोटे का 90 फीसद काम जुलाई तक पूरा हो जाएगा. इस साल के अंत तक राम मंदिर के सभी निर्माण हो जाएंगे. हम लोग पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं कि मंदिर के निर्माण का काम दिसंबर 2025 तर पूरा हो जाएगा. 

श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दे दी जाएगी

मिश्रा ने बताया कि संग्रहालय और सभागार का काम अभी शुरू हुआ. अप्रैल 2026 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है. श्रद्धालु अप्रैल 2026 से संग्राहालय को देख पाएंगे. रामजन्मभूमि परिसर में स्थित हर मंदिर सहित अन्य स्थानों पर दो महीने के अंदर-अंदर श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी जाएगी.  

Ram Mandir: राम मंदिर से आई बड़ी खबर, पहले फ्लोर पर आज विराजित होगा राम दरबार

राम दरबार की हुई स्थापना

राम मंदिर के प्रथम तल पर शुक्रवार को राम दरबार की प्रतिमाएं स्थापित हो गईं हैं. जयपुर में सभी मूर्तियों को तैयार किया गया है. मूर्तियां मकराना के सफेद संगमरमर से बनी हैं. मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी हो गईं हैं. तीन जून से पांच जून तक राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी. मुख्य कार्यक्रम पांच जून को होगी. 

कैसा है राम दरबार

भगवान राम और सीता माता सिंहासन पर विराजमान हैं. हनुमान जी और भरत उनके चरणों में बैठे हैं. वहीं, लक्ष्मण और शत्रुघ्न भगवान के पीछे खड़े हैं और चंवर डोला रहे है. 

 

 

 

 

ram-mandir Ayodhya
      
Advertisment