/newsnation/media/media_files/2025/08/13/flags-prepared-2025-08-13-23-54-55.jpg)
flags prepared Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश में स्थित राम नगरी अयोध्या के बीचोंबीच एक अनोखा बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां मुस्लिम महिलाएं, जो कभी घर की चारदीवारी तक सीमित रहती थीं, अब राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये महिलाएं बड़े पैमाने पर तिरंगे झंडे तैयार कर रही हैं.
इसलिए देखने को मिला ये बदलाव
यह बदलाव स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आया है, जिन्हें उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता दी गई है. इस पहल ने न सिर्फ इन महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है, बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता और गर्व की भावना भी पैदा की है. खास बात यह है कि इनमें से कई महिलाएं अपने जीवन में पहली बार किसी पेशेवर काम से जुड़ी हैं.
झंडे तैयार करने में जुटी एक महिला ने बताया, 'हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हैं कि उन्होंने हमें झंडा बनाने का यह अवसर दिया. इस काम से हमें आय हो रही है, जिससे घर की जरूरतें पूरी करने में मदद मिल रही है.'
दूसरी महिला ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, 'पहले हमें खर्चों के लिए पुरुषों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब हम अपना पैसा खुद कमा रही हैं और उसे अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकती हैं. यह हमारे लिए गर्व का पल है.'
कई लोगों के लिए पहला मौका
समूह की अगुवाई कर रही महिला ने बताया कि यह मौका कई लोगों के लिए पहली बार आया है. उन्होंने कहा, 'पहले हमें ऐसे ऑर्डर नहीं मिलते थे, लेकिन इस सरकार में हमें तिरंगा बनाने का काम दिया जा रहा है. हमने एक बड़ा ऑर्डर पूरा कर लिया है और अब दूसरे पर काम कर रहे हैं.'
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, ये महिलाएं रोजाना हजारों की संख्या में झंडे तैयार कर रही हैं, जो स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे प्रदेश में भेजे जाएंगे. सरकार की यह पहल न केवल आर्थिक दृष्टि से महिलाओं को मजबूत बना रही है, बल्कि उन्हें समाज में अपनी पहचान बनाने का भी अवसर दे रही है.
अयोध्या की ये मुस्लिम महिलाएं आज न केवल देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व में योगदान दे रही हैं, बल्कि अपने घरों और समाज में भी एक ‘शांत क्रांति’ की मिसाल पेश कर रही हैं. हर तिरंगे के साथ अब सिर्फ आजादी की नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की भी कहानी जुड़ चुकी है.
यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम का भव्य दरबार शुद्ध सोने की चमक से दमका, इन जगहों पर लगाया गया