Ayodhya Ram Mandir Holi: उत्तर प्रदेश में स्थित भगवान राम की नगरी अयोध्या में होली की शुरुआत हो चुकी है. यहां तपस्वी छावनी में सौहार्द की होली खेली जा रही है. इसमें साधु-संत, युवा और बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी भी रंग बिखेरते दिखाई दिये. जी हां ये वहीं इकबाल अंसारी हैं जिन्होंने कभी राम मंदिर के खिलाफ केस लड़ा था और अब हिंदू रीति रिवाज में सराबोर दिखाई पड़े. उन्होंने रघुवीरा के गीतों पर झूमते हुए फूलों के साथ खूब अबीर गुलाल उड़ाया.
यह भी पढ़ें: Ayodhya: 10.30 की बजाए 19 घंटे तक खुल रहा राम मंदिर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण बिगड़ी दिनचर्या
मिल-जुलकर मनानी चाहिए होली- इकबाल अंसारी
अयोध्या में गुरुवार को तपस्वी छावनी मंदिर परिसर में महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य और साधु संत के साथ बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी गीत-संगीत के बीच होली खेलते नजर आए. साधु-संतों ने भी उन्हें अबीर लगाकर बधाइयां दी. इस दौरान इकबाल अंसारी ने कहा कि यह रंगों का त्योहार है और हम सभी को इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए. वहीं, जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि होली एक भाईचारे का प्रतीक है और अयोध्या में तो होली की अनूठी परंपरा है. यहां सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिलकर इस उत्सव को मनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Ayodhya: मोबाइल लेकर राममंदिर जा रहे श्रद्धालु, रामलला के साथ ले रहे हैं सेल्फी, भारी भीड़ से परेशान स्थानीय
पूरी दुनिया देखती है ईद और होली
इकबाल ने आगे कहा कि राम मंदिर निर्माण होने से जितनी खुशी साधु-संतों को है, उतनी ही हम भी आनंदित हैं. इसके बाद इस वर्ष महाकुम्भ का जो जन सैलाब देखने को मिला, इससे लोगों को रोजी-रोटी मिली. यही असली सौहार्द है. आज ईद और होली को पूरी दुनिया देखती है. यहां पर कोई भेदभाव नहीं, बल्कि रंगों के इस त्यौहार को सभी लोगों को मगन होकर मनाना चाहिए.
ऐसे होता है होली का शुभारंभ
अयोध्या में हनुमानगढ़ी से होली की परंपरागत तरीके से शुरुआत होती है. यहां रंगभरी एकादशी के दिन हनुमान जी की पहले पूजा-अर्चना की जाती है फिर नागा साधु पंचकोसी परिक्रमा करते हैं और होली का उत्सव विधिवत आरंभ हो जाता है.
यह भी पढ़ें: UP Board Exam: स्कूल के बाहर लिखी जा रही थी भौतिक विज्ञान की कॉपियां, STF की टीम ने चार को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: 'कानून का राज है, आतंकी बच नहीं पाएंगे', उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आतंकवादी की गिरफ्तारी पर बोले ओम प्रकाश राजभर