logo-image

अयोध्याः इकबाल अंसारी ने की मांग, खत्म हो बाबरी विध्वंस का मामला

अयोध्या (Ayodhya) की बाबरी मस्जिद (Babri Musjid) के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने सीबीआई कोर्ट में चल रहे अयोध्या विवादित ढांचा (बाबरी विध्वंस) मामले को खत्म करने की मांग उठाई है.

Updated on: 31 May 2020, 10:49 AM

अयोध्या:

अयोध्या (Ayodhya) की बाबरी मस्जिद (Babri Musjid) के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने सीबीआई कोर्ट में चल रहे अयोध्या विवादित ढांचा (बाबरी विध्वंस) मामले को खत्म करने की मांग उठाई है. अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार इस मुकदमे को जल्दी खत्म करें. सुप्रीम कोर्ट का मंदिर के हक में फैसला आ चुका है. अब इस मामले में कुछ बचा नहीं है. हिंदू-मुस्लिम एक होकर रहे. यह मसला बहुत दिनों से चल रहा है. विध्वंस मामले के मुकदमे को खत्म किया जाना चाहिए. सभी ने स्वीकार किया, अब देश में हिंदू-मुस्लिम का कोई विवाद नहीं.

यह भी पढ़ेंः 24 घंटों में पाकिस्तान ने दो बार की सीमा पार से गोलाबारी, अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी घिरे

अंसारी ने कहा कि कि सुप्रीम कोर्ट से मंदिर के हक में फैसला आ चुका है और इस फैसले को सभी पक्ष स्वीकार कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई ऐसा काम नहीं होना चाहिए, जिससे देश का माहौल बिगड़े. हम देश की तरक्की चाहते हैं और सभी को देश की तरक्की में योगदान करना चाहिए. इकबाल अंसारी ने कहा कि हम अब यह चाहते हैं कि 28 वर्ष बीत चुका है इस मामले को, अब यह मामला समाप्त कर दिया जाना चाहिए. अब तक राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का मामला राजनीति में था. अब इस मामले को और न बढ़ाया जाए. अब इस मामले को लोग भूल जाएं.