अयोध्या: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ी, हालात में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. उनका इलाज अयोध्या में सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल में चल रहा था.

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. उनका इलाज अयोध्या में सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल में चल रहा था.

author-image
Mohit Saxena
New Update
satyendra das

satyendra das (social media)

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई. ऐसे में उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां के डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत लखनऊ रेफर कर दिया.आचार्य सत्येंद्र दास को लखनऊ ले जाया गया है. यहां पर उनका इलाज जारी है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की रविवार देर शाम अचानक तबीयत खराब होने लगी. उन्होंने गंभीर हालत में अयोध्या के श्रीराम हॉस्पिटल लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत देखी तो अयोध्या सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल में भेजा गया. यहां पर डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. सत्येंद्र दास को लखनऊ ले जाया गया है. उनके साथ सहायक पुजारी प्रदीप दास मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Election के बीच कांग्रेस ने बनाई EAGLE टीम, शामिल किए गए 8 दिग्गज नेता, चुनावों को लेकर करेगी ये काम

आचार्य सत्येंद्र दास की उम्र 85 साल

आचार्य सत्येंद्र दास के संग उनके सहायक पुजारी प्रदीप दास के साथ अन्य सहयोगी भी हैं. यह सब एक निजी वाहन से लखनऊ रवाना हो गए हैं. आचार्य सत्येंद्र दास की उम्र 85 साल हैं. वह काफी लंबे समय से रामलला की सेवा में हैं. बताया जाता है कि करीब 34 साल से आचार्य सत्येंद्र दास रामलला की सेवा में हैं. 

4 घंटे तक चला अयोध्या में इलाज

आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत शाम करीब 7 बजे खराब हो गई. उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था. उन्हें सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल में लाया गया. सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल अयोध्या डॉक्टर ने बताया कि आचार्य का सीटी स्कैन किया गया है. सीटी स्कैन में सामने आया है कि 18 जगहों पर ब्लड क्लॉटिंग हुई. कुछ डॉक्टरों का कहना है कि यह सीवियर ब्रेन हेमरेज हुआ है. 

newsnation Ayodhya अयोध्या Acharya Satyendra Das Newsnationlatestnews
      
Advertisment