/newsnation/media/media_files/2024/12/20/zRqj7cpmrXJj9kWSgnUC.jpg)
cm yogi in ayodhya Photograph: (गूगल)
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे. जहां एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सनातन धर्म पर अपनी बात रखी. इसके साथ ही औरंगजेब पर जुबानी हमला भी बोला और कहा कि आज उनके खानदान के लोग रिक्शा चला रहे हैं. साथ ही सीएम योगी ने आज बांग्लादेश में हिंदुओं की दशा पर भी अपनी बात रखी और कहा कि अगर विश्व को कोई बचा सकता है तो वह सनातन धर्म ही है. जब-जब सनातन धर्म का अपमान किया गया है, उसकी हालत खराब ही हुई है.
#WATCH | Ayodhya | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...I want to ask who were those people who destroyed the Sanatana Dharma's places of pride in the country and why did they do it? What was the intention behind it? It was a part of the conspiracy to make the whole earth a… pic.twitter.com/nFkTaoKSXP
— ANI (@ANI) December 20, 2024
सनातन धर्म ही विश्व को बचा सकता है- सीएम योगी
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'बांग्लादेश में क्या हुआ.... पाकिस्तान में क्या हुआ था? इससे पहले अफगानिस्तान में क्या हुआ था.. मैं पूछना चाहता हूं, उन लोगों से जिसने देश के अंदर सनातन धर्म और मंदिरों को नष्ट किया. इसके पीछे की नियत क्या थी? अपने बर्बर कृत्यों का अंजाम देने वाले लोगों ने काशी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि, मां सरस्वी के पावन मंदिर को तोड़ा गया. अपवित्र किया गया.. कभी सोमनाथ का मंदिर अपवित्र किया गया.'
यह भी पढ़ें- मेरठ में हो गया बवाल, पं प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, महिलाओं सहित दब गए कई बुजुर्ग
'औरंगजेब के वंशज आज रिक्शा चला रहे'
आगे सीएम ने कहा कि 'ये लोग कभी फले-फूले नहीं. जिन लोगों ने मंदिर तोड़े थे, औरंगजेब के वर्तमान खानदान के लोग कोलकाता के पास रिक्शा चला रहे थे. अगर उन्होंने मंदिर नहीं तोड़े होते तो आज रिक्शा नहीं चला रहा होता. उसने ईश्वर की अवहेलना की. दुनिया के अंदर अगर विश्वशांति की स्थापना कोई कर सकता है तो यह सनातन धर्म की कर सकता है. भारत का राष्ट्रीया धर्म सनातन धर्म ही है.'
महाकुंभ को लेकर खास तैयारी
बता दें कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. इसे लेकर सीएम योगी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं. महाकुंभ में इस साल करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई जा रही है. महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.