Atul Subhash Murder Case: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर के सुसाइड मामले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. लोग अतुल के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं और साथ ही पुरुषों के हक के लिए कानून की मांग कर रहे हैं. हर तरफ अतुल सुभाष के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है. लोग उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को ना सिर्फ सजा देने बल्कि वह जिस कंपनी में काम करती हैं, वहां से उन्हें जॉब से बाहर निकालने की भी मांग की जा रही है. अतुल ने 24 पन्नों के सुसाइड नोट में बहुत कुछ लिखा है और 90 मिनट के वीडियो में देश की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.
24 पन्नों का सुसाइड नोट
34 वर्षीय जवान बेटे की मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. बुढ़े माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे को बहुत ज्यादा ही परेशान किया जा रहा था, लेकिन उसने हमें कभी भी अपनी परेशानी नहीं बताई. वह केस के चक्कर में कम से कम 40 बार कोर्ट के चक्कर काट चुका था. अकसर केस की वजह से उसे बेंगलुरु से जौनपुर आना पड़ता था. मेरे बेटे को इस कदर प्रताड़ित किया गया कि उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली.
एक के बाद एक लगाए 9 केस
दरअसल, अतुल की निकिता से मुलाकात एक मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी. 2019 में दोनों की शादी हुई और 2020 में दोनों का एक बच्चा हुआ. शादी के 1-1.5 साल तक सबकुछ ठीक चला और फिर एक दिन निकिता अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई. मायके जाने के बाद निकिता ने अतुल पर एक-एक कर कई केस कर दिए.
यह भी पढ़ें- ज्योति हत्याकांड: अरबपति कारोबारी के बेटे ने अफेयर के चक्कर में ले ली बीवी की जान, हत्या के 10 साल बाद प्रेमिका की रिहाई
बेटे को पैसों के लिए किया जा रहा था इस्तेमाल
निकिता ने अतुल पर 9 केस दर्ज किए, जिसमें आईपीसी की धारा 498, 323, 504, 506 और 3/4 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई. पहले दहेज प्रताड़ना का केस किया गया. फिर अननेचुरल सेक्स और फिर घरेलू हिंसा समेत कई केस किए गए. जैसे ही कोई एक केस खत्म होता, निकिता अतुल पर दूसरा केस कर देती. कई बार तो निकिता केस को लेकर गलत भी साबित हुई, तो उसने कह दिया कि उसे इस केस के बारे में जानकारी नहीं थी.
फैमिली कोर्ट की जज पर भी लगाया आरोप
निकिता खुद भी एक बड़ी कंपनी में काम करती थी. बावजूद उसने अतुल से मेंटेनेंस के नाम पर हर महीने के 2 लाख रुपये मांगे. इतना ही नहीं अतुल से केस खत्म करने के लिए फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने भी 5 लाख रुपये घूस मांगे और जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो जज ने भी उसे प्रताड़ित किया.