मरने से पहले अतुल बेटे के नाम कर गए खास गिफ्ट, 2038 में खुलेगा 'लिफाफा'

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष ने मरने से पहले अपने बेटे के लिए एक खास लिफाफा छोड़ा है. उन्होंने काह कि यह लिफाफ 2038 में खोलना, जब तुम 18 साल के हो जाओगे.

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष ने मरने से पहले अपने बेटे के लिए एक खास लिफाफा छोड़ा है. उन्होंने काह कि यह लिफाफ 2038 में खोलना, जब तुम 18 साल के हो जाओगे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
atul shubash news

मरने से पहले अतुल बेटे के नाम कर गए खास गिफ्ट

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष की चर्चा हर जगह हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग अतुल के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. 24 पन्नों में अतुल ने पत्नी और ससुरालवालों के द्वारा किए गए प्रताड़ना की पोल खोलकर चले गए, लेकिन मरते-मरते भी अतुल ने अपने पिता होने का फर्ज अदा किया.

2038 में बेटे के लिए खास लिफाफा

Advertisment

अपने सुसाइड नोट में अतुल ने लिखा कि बेटा तुम्हारे लिए एक लिफाफे में गिफ्ट छोड़कर जा रहा हूं, यह गिफ्ट तुम 2038 में खोलना. यानी जब उनका बेटा व्योम 18 साल का हो जाएगा. सुसाइड से पहले अतुल ने यहां तक लिख दिया कि बेटा तुम्हारा इस्तेमाल औजार के रूप में किया जा रहा था. सिर्फ पैसों के लिए बेटे के नाम पर उगाही की जा रही है और वह इससे थक चुके हैं. 

सुसाइड से पहले बेटे के लिए खास गिफ्ट छोड़ गए अतुल

आगे उन्होंने लिखा कि अब तुम मुझे एक गलती की तरह लगते हो, तुम्हारा चेहरा तक मुझे अब याद नहीं है. जब कभी तुम्हारी तस्वीर देखता हूं तो तुम्हारा चेहरा याद आता है. अतुल ने यह भी लिखा कि उसकी पत्नी ना ही उन्हें बेटे से मिलने देती है और ना ही बेटे से बात करने देती है. अतुल के सुसाइड नोट और वीडियो ने सोशल मीडिया पर पुरुषों के साथ होने वाले प्रताड़ना पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग पुरुषों के साथ होने वाले प्रताड़ना के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और भारतीय न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- मांग में नहीं लगाती हैं सिंदूर? कोर्ट ने सुना दिया पति के हक में फैसला

2019 में रचाई थी निकिता से शादी

बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल की शादी 2019 में जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी. शादी के एक साल बाद ही इस कपल का एक बच्चा हुआ, लेकिन अतुल और निकिता के बीच अकसर झगड़े हुआ करते थे. 2021 में निकिता अतुल का घर छोड़कर बेंगलुरु से जौनपुर लौट आई. निकिता भी एक बड़ी आईटी कंपनी में जॉब करती है. बावजूद वह अतुल से मेंटनेस के नाम पर मोटी रकम मांग रही थी.

निकिता ने अतुल के खिलाफ किए 9 केस

इतना ही नहीं अतुल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा समेत 9 केस दर्ज करवाए. अतुल ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि जैसे ही एक केस खत्म होता था, निकिता उसके खिलाफ दूसरा केस लगा देती थी. पिछले तीन सालों में वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुका है. पिछले कुछ सालों में वह 40 बार कोर्ट के चक्कर काट चुका है. उसके साथ-साथ उसके माता-पिता और भाई को भी कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

UP News Atul Subhash Case Atul Subhash Suicide Case Atul Subhash Murder Case Bihar News
Advertisment