/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/17/seema-haider-23.jpg)
seema sachin ( Photo Credit : File)
Seema Hyder Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीबी शहर नोएडा में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को अब पूरा देश जानता है. इन दिनों सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल इस बीच उनको लेकर एक और बड़ी खबर सामन आई है. सीमा हैदर पर एटीएस ने शिकंजा कसा है. बताया जा रहा है कि सीमा हैदर को पूछताछ के लिए एटीएस अपने साथ ले गई है. दरअसल सीमा हैदर को लेकर लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि ना सिर्फ सीमा का भाई बल्कि उसका चाचा भी पाकिस्तान सेना में रह चुका है.
दरअसल अब तक इस मामले में हुई जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं. इसी तहत ये बात भी सामने आई है कि सीमा गुलाम हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में बतौर सूबेदार सेवाएं दे चुके हैं. बता दें कि इससे पहले इस बात का खुलासा हुआ था कि सीमा का भाई भई पाकिस्तान आर्मी का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें - NDA Meeting: चिराग पासवान ने चली चुनावी चाल, NDA बैठक में शामिल होने के लिए रखीं 2 शर्तें
घर के बाहर सादे कपड़ों में तैनात थे एटीएस अधिकारी
सीमा की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी. यही वजह है कि एटीएस के कुछ ऑफिसर सादी वर्दी में ही सीमा के घर के बाहर लगातार पहरा भी दे रहे थे. जैसे उन्हें जरूर महसूस हुई सोमवार को सीमा हैदर को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए.
बैन कर दी गई मीडिया की एंट्री
जिस वक्त सीमा हैदर को पूछताछ के लिए अपने साथ एटीएस की टीम ले जा रही थी, उस दौरान सीमा के घर के आस-पास मीडिया की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. एटीएस नहीं चाहती थी कि मीडियाकर्मियों की वजह से सीमा को ले जाने में किसी भी तरह की परेशानी हो.
HIGHLIGHTS
- सीमा हैदर को लेकर आई बड़ी खबर
- शक के आधार पर एटीएस अपने साथ ले गई
- भाई के बाद सीमा के चाचा को लेकर भी हुआ बड़ा खुलासा
Source : News Nation Bureau