Advertisment

NDA Meeting: चिराग पासवान ने चली चुनावी चाल, NDA बैठक में शामिल होने के लिए रखीं 2 शर्तें

NDA Meeting: विपक्षी किले को ढहाने के लिए अब एनडीए के घटक दलों ने भी एकजुट होना शुरू कर दिया है. 18 जुलाई को एनडीए एक अहम बैठक करने जा रहा है. इसमें 19 दलों के शामिल होने की खबर है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Chirag Paswan NDA Meeting

Chirag Paswan 2 Demands To Join NDA( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

NDA Meeting: विपक्षी एकता को ध्वस्त करने के लिए अब सत्ताधारी एनडीए ने भी कमर कस ली है.  18 जुलाई को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक अहम बैठक होने जा रही है. खास बात यह है कि इस बैठक से पहले ही बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को बुलावा भेजा है. इस दौरान कुछ ऐसे दलों को भी न्योता भेजा गया है कि जो बीते कुछ समय से एनडीए से नाराज चल रहे थे या किसी तरह के मनमुटाव के शिकार थे. इन्हीं में से एक दल है एलजेपी आर. इस दल के मुखिया है पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत नेता राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान. चिराग पासवान को हाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए मीटिंग में शामिल होने के लिए एक खत लिखकर न्योता भेजा था. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान ने न्योता तो कबूल कर लिया है लेकिन एनडीए में शामिल होने के लिए दो अहम शर्तें भी रखी हैं. आइए जानते हैं क्या है चिराग की मांगें. 

NDA बैठक से पहले चिराग की राजनीतिक चाल
एनडीए की बैठक विपक्षी किले के ढहाने के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव में और ज्यादा मजबूती के साथ आगे बढ़ने के लिए हो रही है. ऐसे में बीजेपी नहीं चाहती है किसी भी तरह की कमी इस बैठक में रह जाए. ऐसे में बीजेपी ने अपने एनडीए घटक दलों को इस बैठक में शामिल होने के लिए बकायदा पत्र भी लिखे हैं.

लेकिन चुनावी मौसम के आते ही ऐसा भला कैसे हो सकता है कि राजनीतिक दल अपने हितों की बातें ना करें. लिहाजा जब लोजपा आर के प्रमुख चिराग पासवान के पास एनडीए मीटिंग में आने का न्योता आया तो वो इसके लिए तुरंत राजी हो गए. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि चिराग एनडीए का ही हिस्सा हैं. लेकिन इससे पहले ही अटकलों का बाजार गर्म होकर हकीकत में बदलता, इस बीच चिराग ने चल दी अपनी चुनावी चाल. चिराग पासवान ने एडीए में शामिल होने के लिए दो शर्तें रखी हैं. या यूं कहें उन्होंने एनडीए में शामिल होने के लिए एक कीमत मांगी है. 

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक! पिता अमिताभ बच्चन की सीट से बन सकती है बात

ये हैं चिराग पासवान की दो शर्तें
चिराग पासवान ने एनडीए बैठक में शामिल होने की तो हामी भर दी है, एनडीए का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने जो दो मांगें की हैं उसके तहत पहली शर्त है उन्हें लोकसभा की 6 सीटें दी जाएं, वहीं दूसरी मांग है एक सीट राज्यसभा की भी मिले. इन दो शर्तों के पूरा होने पर ही वे आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए का हिस्सा बनेंगे. 

क्यों रखी 6 लोकसभा सीट की मांग?
दरअसल चिरागर पासवान की ओर से 6 लोकसभा सीटों की मांग के पीछे भी एक बड़ी वजह है. वर्ष 2019 में  लोजपा को एनडीए में कुल 6 लोकसभा सीटें दी गईं थीं. अहम बात यह है इन सभी सीटों पर लोजपा ने जीत दर्ज की थी. यही वजह है कि एक बार फिर इन्हीं सीटों से चिराग पासवान अपने नेताओं को लड़ाना चाहते हैं.  

हालांकि अब लोजपा वो पार्टी नहीं रही जो 2019 में थी. 2021 में लोजपा का बंटवारा हो चुका है. मौजूदा वक्त में चिराग पासवान के पास लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) है, जबकि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष उनके चाचा पशुपति पारस हैं, जो पहले ही एनडीए का हिस्सा हैं और केंद्र में मंत्री भी बन चुके. 

चाचा-भतीजे में भी टक्कर
दूसरी तरफ अब भई चाचा और भतीजे के बीच खींचतान थमी नहीं है. एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चिराग पासवान ने पिता की परंपरागत सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं इसी सीट पर चाचा पशुपति पारस भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. दरअसल पशुपति पारस मौजूदा वक्त में भी इसी सीट से सांसद हैं. लिहाजा वो नहीं चाहते हैं कि उनकी सीट पर भतीजे का कब्जा हो. हालांकि से सीट रामविलास पासवान की परंपरागत सीट थी. 

यह भी पढ़ें - Opposition Meeting in Bengaluru: आज बैठक में शामिल नहीं होंगे शरद पवार, जानें क्या है वजह

बहरहाल अब देखना यह है कि 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक में किस तरह चिराग पासवान अपनी मांगों को मनवाने में सफल हो पाते हैं. क्योंकि उनकी बड़ी चुनौती बीजेपी नहीं बल्कि उन्हीं के चाचा पशुपति  पारस बन सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • लोकसभा चुनाव 2024 से पहले NDA ने भी कसी कमर
  • 18 जुलाई को होगी एनडीए की महा बैठक
  • बैठक से पहले चिराग पासवान ने चली चुनावी चाल
NDA Meeting 18 July 2023 Lok Sabha Election Lok Sabha Election 20242024 National Democratic Alliance NDA Meeting Chirag Paswan
Advertisment
Advertisment
Advertisment