Atiq-Ashraf Murder : पूर्वांचल के बाहुबली माफिया डॉन अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आज मिट्टी में मिल गया है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा. उनका यह संदेश आज सच हो गया. प्रयागराज में शनिवार देर रात अतीक अहमद और अशरफ अहमद की खुलेआम हत्या कर दी गई. दोनों भाइयों पर फायरिंग करते हुए लाइव वीडियो सामने आया है. (Atiq-Ashraf Murder)
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या
पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल के लिए ले जा रही थी. अतीक-अशरफ मर्डर वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास दोनों भाई मीडिया से बात कर रहे थे और उनके आसपास पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे. अतीक और अशरफ दोनों के हाथ एक ही हथकड़ी से बंधे हुए थे. इस दौरान अचानक से तीन हमलावर पहुंचे और अतीक के सिर पर एक के बाद एक कई गोलियां दाग दीं. इसके बाद हमलावरों ने उसके भाई अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी. (Atiq-Ashraf Murder)
यह भी पढ़ें : 60 घंटे के भीतर अतीक और उसके साम्राज्य का THE END, पुलिस-मीडिया के सामने ही गोली मारकर हत्या
इसके बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर लिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है. हमलावरों ने मीडिया और पुलिस के सामने ही फायरिंग करके अतीक-अशरफ को मौत के घाट उतार दिया है. अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी कर दिया है. (Atiq-Ashraf Murder)
प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने देर रात प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया और तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए हैं. (Atiq-Ashraf Murder)