60 घंटे में अतीक के साम्राज्य का THE END, कैमरे के सामने हत्या

60 घंटे के भीतर अतीक और उसके साम्राज्य का THE END, पुलिस-मीडिया के सामने ही गोली मारकर हत्या

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
अतीक अहमद की हत्या

अतीक अहमद की हत्या( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Atiq Empire The End Within 60 Hours: उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद की हत्या कर दी गई है. साथ उसके भाई अशरफ को भी गोली मार दी गई. प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर  तीन युवाओं ने अतीक और उसके भाई अशरफ के नजदीक आकर गोलियों की बरसात कर दी. मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया था. जानकारी के मुताबिकि, जयश्री राम के नारे लगाते हुए तीन युवा अतीक और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. घटना के बाद युवाओं ने खुद को सरेंडर कर दिया. मौके से दो पिस्टल व छह खोखे बरामद किए गए हैं. घटना की सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. बता दें कि उमेश पाल अपहरण कांड में एमपीएमएलए अदालत ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अतीक अहमद पर 100 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं.

Advertisment

करीब 60 घंटे के भीतर अतीक का पूरा साम्राज्य खत्म हो गया. गुरुवार को करीब 12 बजे झांसी में अतीक के बेटे असद अहमद और गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारकर हत्या कर दी गई.  बता दें कि आज ही अतीक अहमद के बेटे असद को कड़ी सुरक्षा के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया था. 

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या

घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल

घटना के बाद प्रयागराज में अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं, दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद कर निकल गए. हैरानी की बात है कि पुलिस कस्टडी में होते हुए अतीक और अशरफ को गोली मारकर हत्या कर दी गई.

60 घंटे के भीतर अतीक और उसके साम्राज्य का THE END, पुलिस-मीडिया के सामने ही गोली मारकर हत्या यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Atiq Ahmed murder Atiq Ahmad अतीक अहमद की हत्या atiq ahmad latest news atiq ahmad news today
      
Advertisment