Atiq Ahmed Killed: माफिया और बाहुबली न जाने दहशत के कितने नामों से अतीक अहमद जाना जाता था, लेकिन उसका अंत हुआ एक सड़क के मामूली पाकेट मार की तरह. अतीक ने सोचा भी नहीं होगा कि, पुलिस की हिरासत में जहां वो डॉक्टरी जांच के लिए जा रहा है वो उसके आखिरी कदम और आखिरी पल साबित होंगे. बेटे की जनाजे में जाने का दुख अभी कुछ कम भी नहीं हुआ था कि अचानक यमराज चुपके से उसे भी अपने साथ ले गए. पुलिस कस्टडी में ही अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस हत्या से हर तरफ हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत इन तीनों युवकों को दबोच लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आतंक का दूसरा नाम बन चुका अतीक भाई के साथ मिट्टी में धूल चाट रहा था और अपनी अंतिम सांसे ले रहा था.
कैसे बनाया अतीक की हत्या का प्लान
पुलिस की हिरासत में लिए जाने के बाद से ही तीनों युवकों से लगातार पूछताछ की जा रही है. खास बात यह है कि पूछताछ में इन आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपियों ने बताया है कि आखिर किस तरह उन्होंने अतीक की हत्या का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें - Atiq-Ashraf Killed Video: यूपी में धारा 144 लागू, सीएम योगी ने उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों ने अब तक की पूछताछ में ये खुलासा किया है कि उन्होंने अतीक की हत्या की योजना कस्टडी के अंदर ही बनाई. हालांकि इसके लिए हथियार वो पहले ही लेकर आए थे. बस उन्हें अंदर एंट्री चाहिए थी. इसके लिए उन्होंने एक नया माइक अरेंज किया. इस माइक के सहारे एंट्री करना आसान हो गया. बस फिर क्या था जैसे अतीक के करीब आने का मौका मिला हमने ठांय...ठांय...कर दिया. यानी गोलियां बरसाकर अतीक का अंत कर दिया.
तीनों आरोपियों का नाम लवलेश, सन्नी और अरुण बताया जा रहा है. हालांकि अब तक इन तीनों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही इस बात का खुलासा हुआ है कि, इन तीनों ने आखिर क्यों अतीक और अशरफ को पुलिस कस्टडी में घुसकर मौत के घाट उतारा है. हालांकि पुलिस पूछताछ कर रही है और जल्द ही आपसी रंजीश से लेकर और कोई एंगल तो नहीं उसे खंगाला जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या
- पुलिस कस्टडी में दोनों भाइयों पर हमलावरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां
- पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मर्डर प्लान को लेकर किए बड़े खुलासे