/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/16/atiq-last-byte-90.jpg)
Atiq Ahmad Shot Dead( Photo Credit : News Nation)
Atiq Ahmad Shot Dead: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या से प्रदेश के साथ-साथ देशभर में हड़कंप मच गया. यूपी पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. आखिर पुलिसवालों की मौजूदगी में इतनी बड़ी वारदात को तीन युवकों के कैसे अंजाम दे दिया. बहरहाल ये जांच का विषय है, लेकिन इन सबके बीच अतीक अहमद का हत्या से ठीक पहले का एक बयान भी वायरल हो रहा है. बता दें कि अतीक अहमद की हत्या उस दौरान हुई जब पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी.
हत्या से पहले क्या बोला अतीक
हत्या से ठीक पहले अतीक अहमद के मुंह से जो बोल निकले वो गुड्डू मुस्लिम को लेकर निकले. मीडियाकर्मियों से अतीक कह रहा था कि मेन बात यह है कि गुड्डू मुस्लिम....और इतने में मीडियाकर्मियों से बीच से निकलकर तीन युवकों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग के बाद हथकड़ी से बंधे अतीक अहमद और अशरफ दोनों ही जमीन पर ही गिर पड़े. हालांकि अतीक अहमद कुछ देर तक तड़पता रहा. जबतक पुलिस ने गोली मारने वालों को दबोचा तबतक अतीक ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें - 60 घंटे के भीतर अतीक और उसके साम्राज्य का THE END, पुलिस-मीडिया के सामने ही गोली मारकर हत्या
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead by assailants while interacting with media.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/PBVaWji04Q
दरअसल अतीक कहना चाह रहा था कि, अगला नंबर गुड्डू मुस्लिम का है. इसी को लेकर वो अपना बयान दे ही रहा था कि, तीनों हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
अतीक के आखिरी शब्दों और हत्या के बीच महज 14 सेकेंड का समय था. पलक झपकते ही अतीक और आतंक का अंत हो गया. पुलिस के मुताबिक, इन तीनों ही युवकों ने अत्याधुनिक हथियार का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है.
HIGHLIGHTS
- माफिया अतीक और भाई अशरफ की हत्या
- पुलिस हिरासत में दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग
- तीन हमलावरों ने 14 सेकंड में की 10 राउंड फायरिंग