सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सहायक निरीक्षक निलंबित, विभागीय कार्रवाई के आदेश

पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) के गोपनीय सहायक निरीक्षक गुडाकेश त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
up police

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) के एक गोपनीय सहायक निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और साथ ही इस मामले में विभागीय कार्यवाही के भी आदेश दिए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- योगी की बढ़ रही है डिमांड, अब हैदराबाद में AIMIM के गढ़ में सेंध लगाएंगे

पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) के गोपनीय सहायक निरीक्षक गुडाकेश त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- UP में कंगाल हुई कांग्रेस, वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों का हंगामा

वहीं, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने एक बयान में कहा कि त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर गलत एवं भ्रामक जानकारी देने के आरोप में निलंबित किया गया है तथा जांच आख्या मिलने के बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.

Source : Bhasha

Uttar Pradesh up-police Mathura News mathura police mathura Uttar Pradesh police
      
Advertisment