प्रतीक यादव के तलाक वाले पोस्ट पर अपर्णा यादव के भाई का आया बयान, बोले- 'हैक हुआ उनका इंस्टाग्राम अकाउंट'

Aparna Yadav-Prateek Yadav divorce: सपा मुखिया अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक वाली पोस्ट पर अब अपर्णा के भाई अमन बिष्ट बयान सामने आया है. अमन का कहना है कि उनके जीजा का अकाउंट हैक हुआ है.

Aparna Yadav-Prateek Yadav divorce: सपा मुखिया अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक वाली पोस्ट पर अब अपर्णा के भाई अमन बिष्ट बयान सामने आया है. अमन का कहना है कि उनके जीजा का अकाउंट हैक हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Aparna yadav and Prateek Yadav

अपर्णा यादव से तलाक लेंगे प्रतीक यादव Photograph: (File)

Aparna Yadav-Prateek Yadav divorce: मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव की अपनी पत्नी से तलाक लेने वाली पोस्ट से खलबली मच गई. लेकिन प्रतीक यादव की इंस्टाग्राम पोस्ट के कुछ घंटे बाद उनकी पत्नी अपर्णा के भाई अमन बिष्ट का बयान सामना आया. अमन ने कहा कि उनके उनके जीजा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया. उसके बाद ये पोस्ट की गई. उन्होंने प्रतीक यादव की उस पोस्ट को फर्जी बताया. 

Advertisment

क्या बोले अपर्णा के भाई अमन बिष्ट?

अपर्णा के भाई अमन बिष्ट ने दावा किया कि प्रतीक यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ है. उन्होंने ये भी दावा किया कि यह पोस्ट फेक है प्रतीक कभी भी इस प्रकार की पोस्ट नहीं लिख सकते. बता दें कि अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपर्णा यादव से तालक लेने की बात कही थी. ये पोस्ट प्रतीक यादव ने अपने इंटाग्राम अकाउंट से की थी. जिमसें उन्होंने लिखा कि स्वार्थी महिला ने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया.

इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रतीक यादव ने क्या लिखा?

प्रतीक यादव ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में जल्द ही अपना रिश्ता खत्म करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी अपर्णा यादव पर पारिवारिक रिश्ते खराब करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने अपर्णा के बारे में कहा कि वह सिर्फ अपनी प्रसिद्धि और प्रभाव बढ़ाने पर ध्यान देती हैं. प्रतीक यादव ने अपनी इंटा पोस्ट में लिखा, वह इस समय बहुत खराब मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी को इसकी कोई परवाह नहीं है.

प्रतीक यादव ने ये भी कहा कि अपर्णा यादव सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि उनकी पत्नी कभी उनके हालात को समझने की कोशिश भी करती हैं. प्रतीक यादव ने तल्ख लहजे में लिखा कि, उन्होंने अपनी जिंदगी में इतनी 'स्वार्थी' सोच कभी नहीं देखी. उन्हें इस शादी पर अफसोस है.

क्यों अपर्णा यादव से तलाक दे रहे हैं प्रतीक यादव?

प्रतीक यादव की इस पोस्ट के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर अपर्णा यादव और प्रतीक यादव के बीच ऐसा क्या हो गया जो बात तलाक तक पहुंच गई. प्रतीक यादव की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अभी तक अपर्णा यादव की ओर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इसके साथ ही अभी तक ये भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या तलाक को लेकर प्रतीक यादव की ओर से कोई कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है.

बता दें कि प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी 2019 में हुई थी. अपर्णा बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. प्रतीक यादव का आरोप है कि अपर्णा सिर्फ अपनी पब्लिसिटी और राजनीतिक प्रभाव बढ़ाने में लगी रहती हैं, जिससे उनके पारिवारिक रिश्ते खराब हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी फ़िदा हैं मुलायम सिंह के बेटे के इस शौक़ीन अंदाज़ के

Aparna Yadav prateek yadav
Advertisment