आजम के गढ़ में फिर गरजेगा बुलडोजर, कमिश्नर आंजनेय कुमार की हुई वापसी

लगातार दूसरी बार सत्ता आई योगी सरकार अवैध कब्जे को लेकर काफी गंभीर रही है. ऐसे में दूसरी बार सरकार बनने के बाद प्रशासन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को  लेकर गंभीर हो गया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Rampur

आजम के गढ़ में फिर गरजेगा बुलडोजर, कमिश्नर आंजनेय कुमार की हुई वापसी( Photo Credit : News Nation)

लगातार दूसरी बार सत्ता आई योगी सरकार अवैध कब्जे को लेकर काफी गंभीर रही है. ऐसे में दूसरी बार सरकार बनने के बाद प्रशासन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को  लेकर गंभीर हो गया है.  आजम खान के गढ़ माने जाने वाले रामपुर  (Rampur) जिले में अब राजस्व विभाग की टीमें गांव-गांव में जाकर अवैध कब्जे चिह्नित करेंगी. इसके बाद बुलडोजर के जरिए इन अवैध निर्माण को ढहाने की तैयारी है.  वहीं, अब जिले में एसडीएम को एक माह में 15 गांवों का निरीक्षण करने का लक्ष्य दिया गया है, जबकि लेखपाल को 10 गांवों के निरीक्षण का टारगेट दिया गया है. 


रामपुर के डीएम ने साफ कर दिया है कि अप्रैल से गांव-गांव में अवैध कब्जे को बख्सा नहीं जाएगा. जहां भी अवैध निर्माण पाया जाएगा, वहां बुलडोजर चलाया जाएगा. वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक आजम खान (Azam Khan) के गढ़ रामपुर की कमिश्नरी में आयुक्त के रूप में आंजनेय कुमार सिंह की वापसी हुई है. गौरतलब है कि वह रामपुर के डीएम रहते हुए आजम खान के यूनिवर्सिटी और उर्दू गेट पर बुलडोजर चला चुके हैं. वहीं, डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने तहसील सदर का निरीक्षण किया और उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को सख्त आदेश दिए.

ये भी पढ़ेंः यूपी ATS ने गोरखपुर से आतंकियों के मददगार को किया गिरफ्तार


एसडीएम और लेखपाल गांवों में जाकर तैयार करेंगे रिपोर्ट 
रामपुर के डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ के आदेश के बाद एसडीएम एक महीने में कम से कम 15 गांवों का दौरा करेंगे. इस दौरान एसडीएम के साथ ही 10 लेखपाल, दो कानूनगो, अमीन और पुलिस बल की मौजूदगी में गांवों में अवैध निर्माण को चिन्हित कर उनका समाधान करेंगे . इस दौरान एसडीएम जमीनी हकीकत पर सीधी नजर रखेंगे और जमीन विवादों पर त्वरित समाधान की कार्रवाई करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • आंजनेय कुमार रामपुर में रह चुके हैं डीएम
  • आजम के खिलाफ कार्रवाई से हुए मशहूर
  • मुरादाबाद कमिश्नर के रूप में देखेंगे रामपुर 
rampur dm aunjaneya kumar rampur dm Rampur moradabad commissioner aunjaneya kumar singh ia rampur dm anjneyay kumar singh aunjaneya kumar biography aunjaney kumar singh aunjaneya kumar singh anjaney kumar singh who is anjney kumar singh anjney kumar singh
      
Advertisment