लखनऊ में बोले अमित शाह- पूर्व सरकारों ने यूपी को बनाया था बीमारू राज्य, अब ये देश की आत्मा और धड़कन

केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सरकारों पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि पूर्व सरकारों ने उत्त प्रदेश को एक बीमारू राज्य बना दिया था. लेकिन बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने इसे देश की आत्मा और धड़कन बना दिया है

केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सरकारों पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि पूर्व सरकारों ने उत्त प्रदेश को एक बीमारू राज्य बना दिया था. लेकिन बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने इसे देश की आत्मा और धड़कन बना दिया है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Amit Shah in Lucknow

Amit Shah In Lucknow: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन ने केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सरकारों पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि पूर्व सरकारों ने उत्त प्रदेश को एक बीमारू राज्य बना दिया था. लेकिन बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने इसे देश की आत्मा और धड़कन बना दिया है. आज यह भारत की अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्ति बन गया है. भाजपा सरकार ने इसे एक प्रगतिशील राज्य में बदल दिया है, और अब विकास हर गांव तक पहुंच गया है.

Advertisment


यूपी दिवस के मौके पर लखनऊ पहुंचे अमित शाह

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर आयोजित एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह की ओर से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को नवाचार और अंतरिक्ष अन्वेषण में उनके योगदान के लिए 'उत्तर प्रदेश गौरव' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

उत्तर प्रदेश भारत का विकास इंजन बन रहा

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, 15 अगस्त 2047 को जब देश अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाएगा, तब उत्तर प्रदेश एक पूर्ण विकसित राज्य बन चुका होगा. यही नहीं  यूपी विकसित भारत का अभिन्न अंग भी होगा. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश भारत का दिल और आत्मा है.  उत्तर प्रदेश भारत का विकास इंजन बन रहा है.

यह भी पढ़ें - 26 की उम्र में MLA, 45 में BJP अध्यक्ष, नितिन नबीन की वो जर्नी जो हर युवा को दिखाती है सपना

amit shah Uttar Pradesh
Advertisment