26 की उम्र में MLA, 45 में BJP अध्यक्ष, नितिन नबीन की वो जर्नी जो हर युवा को दिखाती है सपना

BJP President Nitin Nabin: बीजेपी में आज से 'नबीन' युग की शुरुआत हो गई. 45 वर्षीय नितिन नबीन ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया. 26 साल की उम्र में विधायक और 45 में बीजेपी अध्यक्ष बनने का उनका सफर युवाओं के लिए प्रेरणा है.

BJP President Nitin Nabin: बीजेपी में आज से 'नबीन' युग की शुरुआत हो गई. 45 वर्षीय नितिन नबीन ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया. 26 साल की उम्र में विधायक और 45 में बीजेपी अध्यक्ष बनने का उनका सफर युवाओं के लिए प्रेरणा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Nitin Nabin BJP President

बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन Photograph: (X@BJP4India)

BJP President Nitin Nabin: नितिन नबीन ने मंगलवार (20 जनवरी, 2026) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल लिया. नितिन नबीन सिर्फ 45 वर्ष की उम्र में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के अध्यक्ष बने हैं. इतनी कम उम्र में विधायक से लेकर बीजेपी अध्यक्ष तक का उनका सफर हर युवा के लिए प्रेरणा देता है जो राजनीति में आने के सपने देखते हैं. नितिन नबीन के 45 वर्ष की उम्र में बीजेपी अध्यक्ष बनना बीजेपी की कार्यशैली को भी दर्शाता है कि पार्टी में उम्र कोई मायने नहीं रखती, बल्कि किसी कार्यकर्ता की मेहनत और लगन से वह पार्टी के सबसे बड़े पद तक पहुंच सकता है. चलिए जानते हैं नितिन नबीन का राजनीतिक सफर कैसा रहा है?

Advertisment

दिसंबर में बनाए गए थे बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष

नितिन नबीन सिर्फ 26 साल की उम्र में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे और अब 45 साल की उम्र में वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के अध्यक्ष बन गए हैं. अगर उनकी आयु की तुलना बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की जाए तब भी वे सबसे छोटे हैं. बीजेपी के सबसे युवा मुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू हैं,  जो अभी 46 वर्ष के हैं लेकिन नितिन नबीन तो उनसे भी एक साल छोटे हैं. उन्हें पिछले महीने यानी दिसंबर 2025 में बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. तब भी उनके नाम से सभी को चकित कर दिया था. क्योंकि नितिन नबीन को ये जिम्मेदारी बहुत कम उम्र में दी गई. 

बीजेपी के बड़े नेता थे नितिन नबीन के पिता

बता दें कि नितिन नबीन एक राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा बीजेपी के बड़े नेता थे. उनके पिता पटना पश्चिम विधानसभा सीट से चार बार विधानसभा चुनाव जीते. लेकिन नितिन नबीन का जन्म रांची में हुआ. 23 मई 1980 को जन्मे नितिन नबीन ने साल 1996 में पटना के एक स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की. उसके बाद वे दिल्ली आ गए. साल 1998 में दिल्ली के एक स्कूल से नितिन नबीन ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली. नितिन नबीन की पत्नी का नाम दीपमाला श्रीवास्तव है. दंपति के दो बच्चे हैं इनमें एक बेटा और एक बेटी हैं.

बांकीपुर से पांच बार जीते विधानसभा चुनाव

नितिन नबीन कम बोलते हैं लेकिन उनकी पहचान जमीन से जुड़े नेता के रूप में होती है. उनकी यही कार्यशैली युवाओं के लिए एक प्रेरणा और सपना है. वे पांच बार विधानसभा चुनाव जीते. वर्तमान में भी वे बिहार की बांकीपुर सीट से विधायक हैं. उन्होंने सिर्फ 26 वर्ष की उम्र में पहली बार साल 2006 में पटना वेस्ट विधानसभा सीट से उपचुनाव जीता. वहीं बिहार में परिसीमन के बाद वह बांकीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने लगे. वह साल 2010, 2015, 2020 और 2025 में इसी सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

बिहार में कई अहम मंत्रालयों की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी

नितिन नबीन युवाओं के लिए इसलिए भी प्रेरणा हैं क्योंकि वे बेहद कम उम्र में नीतीश सरकार में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके साथ ही वे संगठन के स्तर पर भी काफी एक्टिव रहे हैं. वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं. इसके अलावा बिहार युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. यही नहीं उन्हें सिक्किम का प्रभारी और छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी बनाकर चुनावी रणनीति और संगठनात्मक प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारियां भी मिल चुकी हैं. जिसे उन्होंने बखूबी निफाया है. इसीलिए पिछले साल दिसंबर में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. 

बीजेपी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष

नितिन नबीन बीजेपी के अब तक के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ऐसे में उनके सामने कई चुनौतियां भी है. क्यों कि इसी साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में इन चुनावों में बीजेपी को बहुमत दिलाना नितिन नबीन के लिए बड़ी चुनौती होगी. बता दें कि इस साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और असम में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें से पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल ऐसे तीन राज्य हैं जहां बीजेपी आज तक अपनी सरकार नहीं बना पाई. वहीं पार्टी के असम में तीसरी बार और पुडुचेरी में दूसरी बार सरकार बनाने की भी कोशिश करेगी. जिमसें सबसे अहम भूमिका पार्टी अध्यक्ष नितिन नबीन की ही मानी जाएगी. 

ये भी पढ़ें: BJP National President: नितिन नबीन ने संभाली बीजेपी अध्यक्ष की कमान, पीएम मोदी बोले- 'अब ये मेरे बॉस हैं'

अब तक ये नेता रह चुके हैं बीजेपी के अध्यक्ष

बीजेपी के स्थापना को 45 वर्ष हो चुके हैं. इस दौरान बीजेपी की कमान 11 नेताओं के हाथ में रह चुकी है. नितिन नबीन बीजेपी के 11वें अध्यक्ष हैं. बीजेपी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी थे. उनके बाद लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कुशाभाऊ ठाकरे, बंगारू लक्ष्मण, वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह और जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. जिन्होंने बीजेपी को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की है. अब ये जिम्मेदारी नितिन नबीन के पास है. जो पार्टी के अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष चुने गए हैं.

ये भी पढ़ें: नितिन नबीन निर्विरोध चुने गए बीजेपी के 12वें अध्यक्ष, महज 45 की उम्र में मिली सबसे बड़ी पार्टी की जिम्मेदारी

Nitin Nabin BJP President Nitin Nabin
Advertisment