नितिन नबीन निर्विरोध चुने गए बीजेपी के 12वें अध्यक्ष, महज 45 की उम्र में मिली सबसे बड़ी पार्टी की जिम्मेदारी

BJP New President: BJP को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. वरिष्ठ नेता नितिन नवीन को पार्टी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि नितिन नवीन के समर्थन में कुल 37 सेट नामांकन पत्र दाखिल जिसके बाद उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया.

BJP New President: BJP को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. वरिष्ठ नेता नितिन नवीन को पार्टी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि नितिन नवीन के समर्थन में कुल 37 सेट नामांकन पत्र दाखिल जिसके बाद उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Nitin Nabin New President

BJP New President: भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. वरिष्ठ नेता नितिन नवीन को पार्टी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नितिन नवीन के समर्थन में कुल 37 सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. सभी नामांकन वैध पाए गए, जिसके बाद उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया.

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गजों ने किया प्रस्ताव

नितिन नवीन के नाम का प्रस्ताव करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे. इसके अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने उनके नाम का समर्थन किया. नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी अन्य उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि पार्टी नेतृत्व और संगठन दोनों में उनके नाम पर व्यापक सहमति है.

दिसंबर में कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर दिया गया था संकेत

गौरतलब है कि भाजपा ने दिसंबर महीने में नितिन नवीन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी. उस समय ही माना जाने लगा था कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है. कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संगठनात्मक फैसलों और चुनावी रणनीतियों में सक्रिय भूमिका निभाई. 

युवा मोर्चा से लेकर चुनाव प्रबंधन तक का सफर

नितिन नवीन इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं. इस पद पर रहते हुए उन्होंने संगठन विस्तार, युवाओं को जोड़ने और जमीनी स्तर पर सक्रियता के जरिए अपनी कार्यकुशलता साबित की. इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का सहप्रभारी बनाया गया.

बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में प्रचार अभियान की रणनीति, बूथ मैनेजमेंट और चुनावी समन्वय में नितिन नवीन की अहम भूमिका रही. इसी प्रभावी रणनीति के चलते भाजपा वहां कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में सफल रही. पार्टी के भीतर यह माना जाता है कि इसी सफलता का इनाम उन्हें पहले कार्यकारी अध्यक्ष और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर दिया गया.

बिहार और कायस्थ समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण

नितिन नवीन का अध्यक्ष बनना कई मायनों में ऐतिहासिक है. वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले बिहार के पहले नेता हैं. इसके साथ ही वे पार्टी के पहले कायस्थ राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे. इससे बिहार और कायस्थ समाज में भाजपा की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है.

संगठन को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी

राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन के सामने संगठन को और मजबूत करने, आगामी चुनावों की रणनीति तय करने और केंद्र व राज्यों के बीच समन्वय बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. पार्टी नेतृत्व को उनसे मजबूत संगठन, अनुशासित कार्यशैली और चुनावी सफलता की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें - 45 साल में दिल्ली की कुर्सी! बिहार के इस लड़के ने कैसे लिखी BJP की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी?

INDIA bjp president
Advertisment