logo-image

बलिया में अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली, घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात

बलिया के एक गांव में दलितों के मसीहा डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई है. पुलिस ने कहा कि प्रतिमा को भीमपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लोहता पचदौरा गांव में स्थापित किया गया था.

Updated on: 16 Dec 2020, 09:37 AM

बलिया:

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में दलितों के मसीहा डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई है. पुलिस ने कहा कि प्रतिमा को भीमपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लोहता पचदौरा गांव में स्थापित किया गया था और संभवत: सोमवार रात को 'असामाजिक' तत्वों द्वारा इसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद सनी देओल को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, 11 जवान-2 PSO रहेंगे साथ

स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) शिव मिलन ने कहा कि ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी. सर्कल अधिकारी के.पी. सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, "इलाके में कोई तनाव नहीं है. मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा जल्द ही लगाई जाएगी."