बलिया में अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली, घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात

बलिया के एक गांव में दलितों के मसीहा डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई है. पुलिस ने कहा कि प्रतिमा को भीमपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लोहता पचदौरा गांव में स्थापित किया गया था.

बलिया के एक गांव में दलितों के मसीहा डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई है. पुलिस ने कहा कि प्रतिमा को भीमपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लोहता पचदौरा गांव में स्थापित किया गया था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Ambedkar statue found damaged in village in Ballia

बलिया में अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली( Photo Credit : IANS)

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में दलितों के मसीहा डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई है. पुलिस ने कहा कि प्रतिमा को भीमपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लोहता पचदौरा गांव में स्थापित किया गया था और संभवत: सोमवार रात को 'असामाजिक' तत्वों द्वारा इसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद सनी देओल को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, 11 जवान-2 PSO रहेंगे साथ

स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) शिव मिलन ने कहा कि ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी. सर्कल अधिकारी के.पी. सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, "इलाके में कोई तनाव नहीं है. मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा जल्द ही लगाई जाएगी."

Source : IANS

Ambedkar statue found damaged ambedkar statues broken बलिया न्यूज Ballia News अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त Ambedkar statue बलिया में अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली Ambedkar statue found damaged in Ballia
Advertisment