बड़े शहरों पर फोकस, गांवों को भूले... हाई कोर्ट की यूपी सरकार को फटकार

हाई कोर्ट ने निर्देश दिया कि सरकार अगले तीन से चार महीने में यूपी में सभी लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था करे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
UP Corona

पंचायत चुनाव पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट हाईकोर्ट.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) मतगणना की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश की. पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्धनगर और आगरा में मतगणना की सीसीटीवी फुटेज पेश करने का निर्देश दिया था. न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजीत कुमार की पीठ ने मेरठ के अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी से पांच मरीजों की मौत को लेकर डीएम मेरठ के हलफनामे को असंतोषजनक माना. कोर्ट ने डीएम को बेहतर जानकारी के साथ हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. याचिका की अगली सुनवाई 11 मई को होगी. कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस वीके श्रीवास्तव की कोविड (COVID-19) से मौत के मामले में अदालत ने राज्य सरकार से उनके इलाज का ब्योरा मांगा है.

Advertisment

केंद्र से भी हाई कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
कोर्ट ने देश में टीके की कमी पर केंद्र सरकार से भी रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने पूछा है कि रूसी टीके स्पूतनिक के आयात की क्या स्थिति है? अदालत ने सुझाव दिया है कि अगर देश में टीके की कमी है तो इसे विदेश से आयात किया जाए. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार से कोराना संक्रमण से पैदा हुए हालात पर आगे की कार्रवाई की जानकारी मांगी है. कोर्ट ने यूपी में ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ने पर चिंता जताई. अदालत का मानना है कि सरकार ने बड़े शहरों को ज्यादा फोकस किया और ग्रामीण इलाके, कस्बे और छोटे शहरों में पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए. हाई कोर्ट ने सरकार से शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों के टीकाकरण की विशेष व्यवस्था को लेकर भी जवाब मांगा. अदालत ने यूपी में वैक्सीन की कमी पर भी चिंता जताई और इसके लिए की जा रही टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाए.

यह भी पढ़ेंः  अलविदा नमाज के वक्त दो पक्षों में झड़प, बचाव करने पहुंची पुलिस पर पथराव

तीन-चार माह में लगवाएं सभी को टीका
अदालत ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया लंबी होती है. राज्य को जल्द से जल्द ज्यादा मात्रा में वैक्सीन की जरूरत है. अदालत ने कहा कि जिस तरह से हालात खराब हो रहे हैं. तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है, ऐसे में सभी लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण बेहद जरूरी हो गया है. जब तक प्रत्येक व्यक्ति को टीका नहीं लग जाता, तब तक कोई सुरक्षित नहीं है. हाई कोर्ट ने निर्देश दिया कि सरकार अगले तीन से चार महीने में यूपी में सभी लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था करे. कोर्ट ने रेमडिसिविर इंजेक्शन, ऑक्सिजन और ऑक्सिमीटर के साथ ही कुछ दवाओं की कालाबाजारी होने पर नाराजगी जताई.

HIGHLIGHTS

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट एक बार फिर यूपी सरकार पर सख्त
  • टीकाकरण से लेकर अस्पतालों तक दिए निर्देश
  • सरकार ने भी पंचायत मतगणना पर दिया जवाब
Panchayat Elections पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश Yogi Adityanath Allahabad Highcourt Uttar Pradesh योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद हाईकोर्ट
      
Advertisment