मनीष गुप्ता हत्याकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार, इतना था इनाम

कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हत्या मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस टीम ने फरार आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय ​मिश्रा को गिरफ्तार किया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Manish Gupta murder case

Manish Gupta murder case( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हत्या मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस टीम ने फरार आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय ​मिश्रा को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. जानकारी के अनुसार आरोपियों को रामगढ़ताल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी में कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे. आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के व्यापारी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी, जिनकी गोरखपुर में पुलिस की छापेमारी के दौरान रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी.

Advertisment

यह भी पढें :लखीमपुर मामला : स्वतंत्र बोले, हम फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलने नहीं आए

गोरखपुर में एक होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पिटाई से हुई मौत के मामले में 2 आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर मृतक के परिवार ने खुशी व्यक्त की है. लेकिन सभी पुलिसकर्मियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो ऐसी उम्मीद  की है. मृतक की पत्नी मीनाक्षी के मुताबिक उन्हें इंसाफ होने का इंतजार है. साथ उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि मामले में ट्रायल कानपुर में हो.. क्योंकि उन्हें गोरखपुर पुलिस पर भरोसा नहीं है. वहीं मनीष के पिता का कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा हो. गोरखपुर में दिवंगत व्यवसायी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. यहां के एक होटल में पुलिस छापे के दौरान मनीष गुप्ता घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई थी. मीनाक्षी ने कहा, "मेरे पति की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तारी से बच रहे हैं. मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की जान को खतरा है."

यह खबर भी पढ़ें- वाराणसी: किसान न्याय रैली में बोलीं प्रियंका- मंत्री के बेटे को बचा रही सरकार


उन्होंने आगे कहा कि पुलिसकर्मियों ने मेरे पति को बिना किसी कारण के मार डाला, इसलिए उनके और उसके परिवार के सदस्यों को मारने का एक मजबूत कारण है.
उन्होंने कहा, "एफआईआर दर्ज हुए 72 घंटे से अधिक ज्यादा हो गया है, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी अभी भी फरार हैं। पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से पूरे परिवार को खतरा है."

Manish Gupta murder case manish gupta
      
Advertisment