Aligarh: मॉब लिंचिंग मामले में आया अपडेट, ट्रक में नहीं था प्रतिबंधित मीट, लैब रिपोर्ट का खुलासा

Aligarh Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ट्रक सवार चार लोगों की भीड़ ने हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है. लैब रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गाड़ी के अंदर प्रतिबंधित मीट नहीं था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Aligarh mob lynching case

Representational Image Photograph: (Social)

Aligarh: अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के पनेठी इलाके में 24 मई की सुबह उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब अल-अम्मार स्लॉटर हाउस से मीट लेकर जा रहे चार लोगों पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. मारपीट में घायल हुए चारों युवक एक विशेष समुदाय से हैं. पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों का संबंध एक हिंदूवादी संगठन से है.

Advertisment

हमलावरों ने पीड़ितों पर प्रतिबंधित मांस, यानी गौमांस, ले जाने का आरोप लगाया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद मीट को जांच के लिए FSSL (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) भेज दिया.

सामने आया ये सच

अब इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने पुष्टि की है कि लैब रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि बरामद मीट प्रतिबंधित नहीं था. यानी पीड़ित जिन थैलों में मीट लेकर जा रहे थे, उसमें गौमांस नहीं था.

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने अब हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही आरोपियों की पहचान के लिए एक फोटो भी सार्वजनिक किया गया है, ताकि जनता की मदद से उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

उठाए जाएंगे सख्त कदम

पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. वहीं, पीड़ितों का कहना है कि वे पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत लाइसेंस प्राप्त स्लॉटर हाउस से मीट लेकर जा रहे थे. यह घटना एक बार फिर उन मामलों की कड़ी में जुड़ गई है, जहां बिना पुष्टि के अफवाहों के आधार पर लोगों को निशाना बनाया जाता है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन घटना के बाद साम्प्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: AMU Minority Status: Aligarh Muslim University अल्पसंख्यक है या नहीं? लास्ट वर्किंग डे पर फैसला सुनाएंगे CJI चंद्रचूड़

यह भी पढ़ें: UP Crime News: बरेली में महिला की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव, परिजनों की कहानी पर है पुलिस को शक

Aligarh Crime News Uttar Pradesh aligarh news hindi aligarh news up Crime news state news state News in Hindi
      
Advertisment