/newsnation/media/media_files/2025/06/22/aligarh-wife-killed-husband-2025-06-22-12-57-48.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Aligarh News: कहते हैं रिश्तों में जब भरोसे की जगह धोखा और लालच आ जाए, तो अंजाम इसका कितना भयानक हो सकता है इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में देखने को मिला, जहां एक महिला ने अपना ही सुहाग उजाड़ डाला. पूरा मामला थाना गंगीरी क्षेत्र के नगला हिमाचल गांव का है, जहां आरोपिता ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. यह घटना 17 जून की रात की है, जब गांव निवासी और पेशे से ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
शादी से पहले थे दोनों के संबंध
अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक, मृतक ऋषि कुमार की पत्नी ललिता के अपने चचेरे देवर नीरेश से शादी से पहले ही अवैध संबंध थे. शादी के बाद जब पति को इस बात की भनक लगी, तो पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होने लगे. विवादों से परेशान होकर आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति ऋषि को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
ऐसे रचा पूरा खेल
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने मीडिया को जानकारी दी कि 17 जून की रात आरोपी नीरेश, ऋषि को शराब पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया. इसके बाद अगले दिन सुबह ऋषि की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को सूचना मिलने के बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमों का गठन किया गया और त्वरित जांच शुरू हुई.
जांच में मिले अहम सुराग
जांच के दौरान मिले अहम सुरागों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी ललिता और उसके प्रेमी नीरेश को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या की रात ललिता, नीरेश के घर भी गई थी और दोनों ने मिलकर कहीं और भागकर रहने की योजना बनाई थी.
24 घंटे में हत्या का खुलासा
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस टीमों ने 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का सफल खुलासा कर दिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह मामला प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों की वजह से सामने आया है, जिसने एक परिवार को उजाड़ दिया. फिलहाल, पुलिस अब इस केस को कोर्ट में मजबूत तरीके से पेश करने की तैयारी कर रही है, ताकि दोनों को सख्त सजा दिलाई जा सके.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: अपनी ही बेटी को परिजनों ने उतारा मौत के घाट, फिर रातोंरात जला दिया शव, सामने आई ये वजह