/newsnation/media/media_files/2025/07/12/aligarh-wife-lover-killed-husband-2025-07-12-18-04-54.jpg)
Aligarh wife lover killed Husband Photograph: (Social)
Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते के भरोसे को रौंद डाला. यहां दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले सुरेश कुमार को उसकी ही पत्नी बीना ने अपने प्रेमी मनोज के साथ मिलकर जान ले ली. इस वारदात को एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया. पूरा मामला बरला कस्बे का बताया जा रहा है.
बच्चों के नाम पर लिए पैसों से खरीदा कट्टा
इस घटना का सबसे शर्मनाक पहलू है कि महिला ने अपने बच्चों के नाम पर पति से पैसे लिए और उसी रकम से मौत का सौदा कर डाला. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पत्नी बीना ने बच्चों के नाश्ते के नाम पर सुरेश से पैसे लिए और उसी पैसे से मनोज के जरिए अवैध हथियार (तमंचा) और कारतूस खरीदे. जैसे ही सुरेश घर आया, मनोज ने मौका देखकर उसकी छाती में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुरेश के भाई विजय ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उस पर भी गोली चलाई गई, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद मनोज ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
8 साल से चल रहे थे अवैध संबंध
पुलिस जांच में पता चला कि बीना और मनोज का आठ साल पुराना संबंध था. गांव वालों और रिश्तेदारों ने कई बार सुरेश को इसके बारे में बताया, लेकिन उसने हर बार रिश्ते को बचाने की कोशिश की. बीना ने भी कई बार वादा किया कि वह मनोज से रिश्ता खत्म कर चुकी है, लेकिन वह सब झूठ निकला.
महिला के पास थे 2 मोबाइल फोन
जांच में यह भी सामने आया कि बीना के पास दो मोबाइल थे, जिनमें से एक उसने सूटकेस में छिपा रखा था. इसी मोबाइल से वह चोरी-छिपे मनोज से बात करती थी. बीना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वह भरोसा तोड़ दिया, जो सुरेश ने आखिरी वक्त तक निभाया. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने विवाहेत्तर संबंधों के मामलों के लिए अलग रजिस्टर बनाने का फैसला किया है, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके.
मासूमों के सिर से उठा माता-पिता का साया
इधर, तीन मासूम बच्चों नीतेश, पुनीत और रोशनी के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है. गांव के प्रधान दिनेश कुमार ने इन बच्चों की जिम्मेदारी उठाई है और उनके रहने, पढ़ाई-लिखाई व भविष्य की व्यवस्था करने की घोषणा की है. फिलहाल, पुलिस ने बीना और मनोज को गिरफ्तार कर लिया है और इस हत्याकांड में कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP News: पूत बना कपूत, अपने ही पिता और बहन की बेरहमी से ले ली जान, सामने आई ये वजह