/newsnation/media/media_files/2025/10/08/akhilesh-yadav-2025-10-08-16-00-59.jpg)
पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री आजम खान Photograph: (X/@yadavakhilesh)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से उनके आवास पर मुलाकात की. अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में उतरा, जहां खुद आजम खान उन्हें रिसीव करने पहुंचे. इसके बाद दोनों नेता आजम खान के घर गए और करीब आधे घंटे तक मुलाकात चली.
उन्हें न्याय मिलना चाहिए
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि वे आजम खान का हाल-चाल लेने आए थे. उन्होंने कहा, “आजम खान पुराने नेता हैं, दरख़्त हैं, उन्हें न्याय मिलना चाहिए. उनके ऊपर सबसे ज़्यादा और गलत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उनके बेटे और पत्नी पर भी झूठे केस लगाए गए हैं.”
2027 साल में बनेगी सरकार
अखिलेश ने यह भी कहा कि अगर किसी एक परिवार पर सबसे ज़्यादा झूठे मुकदमे हुए हैं, तो वो आजम खान का परिवार है. उन्होंने भरोसा जताया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और PDA की आवाज़ लगातार बुलंद हो रही है.
आजम खान की भूमिका
रामपुर में इस मुलाकात को केवल शिष्टाचार भेंट न मानते हुए राजनीतिक जानकार इसे सपा के अंदर एकता और रणनीतिक मजबूती से जोड़कर देख रहे हैं. पार्टी फिलहाल PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) फॉर्मूले पर काम कर रही है, जिसमें आजम खान की अहम भूमिका मानी जा रही है.
इस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती से माहौल सख्त रहा. .
ये भी पढ़ें- UP: आजम खान से मिलने रामपुर उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव, 23 महीने बाद पहली मुलाकात