/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/21/akhilesh-yadaveee-22.jpg)
अखिलेश यादव( Photo Credit : फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) की वर्चुअल रैली (Vertual Rally) पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है. अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, सुना है बिहार की तरह आज पश्चिम बंगाल में भी अरबों खर्च करके विश्व रिकार्ड बनाने वाली एक 'वर्चुअल रैली' हो रही है. दावा ये है कि ये चुनावी रैलियां नहीं हैं तो फिर बूथ स्तर तक इन्हें पहुंचाने के प्रयास क्यों? दरअसल भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है.
सुना है बिहार की तरह आज प. बंगाल में भी अरबों खर्च करके विश्व रिकार्ड बनाने वाली एक ‘खर्चुअल रैली’... या ‘वर्चुअल रैली' हो रही है। दावा ये है कि ये चुनावी रैलियां नहीं हैं तो फिर बूथ स्तर तक इन्हें पहुँचाने के प्रयास क्यों?
दरअसल भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 9, 2020
यह भी पढ़ेंः दंगों से पहले ताहिर हुसैन और उमर खालिद की मीटिंग कराने वाला खालिद सैफी गिरफ्तार
इसके अलावा उन्होनें एक अन्य ट्वीट में कहा, पूर्वी लद्दाख में भारतीय सीमा क्षेत्र में एक महीने से चीनी सेनाओं का अतिक्रमण देश को अस्वीकार्य है. सरकार को स़ख्त कदम उठाने चाहिए जिससे सेना का मनोबल बना रहे. चूंकि भाजपा एकाधिकारी फैसले लेती है अत: वह अपने को कमजोर समझ रही है जबकि जनता और प्रतिपक्ष इस विषय पर उनके साथ है.
पूर्वी लद्दाख़ में भारतीय सीमा क्षेत्र में एक महीने से चीनी सेनाओं का अतिक्रमण देश को अस्वीकार्य है. सरकार को सख़्त क़दम उठाने चाहिए जिससे सेना का मनोबल बना रहे. चूँकि भाजपा एकाधिकारी फ़ैसले लेती है अत: वह अपने को कमज़ोर समझ रही है जबकि जनता और प्रतिपक्ष इस विषय पर उनके साथ है. pic.twitter.com/wnhnWTLQGA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 9, 2020
Source : IANS